देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आज भारतीय सैन्य अकादमी से आज 491 कैडेट्स पास आउट हुए. इसमें 456 जैंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में बतौर अफसर शामिल हुए. अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए. नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने अपने अकादमी के बेहतर प्रयासों की बात कही. उन्होंने पास आउट होने वाले अफसरों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी.
आईएमए पासिंग आउट परेड में पास आउट होने वाले कैडेट्स में बांग्लादेश का एक, भूटान के 16, जांबिया के दो, किर्गीस्तान का एक, मॉरिशस के 2, म्यांमार के 2, नेपाल के 2, श्रीलंका के 3, सूडान का एक, तजाकिस्तान के दो, तंजानिया का एक, उज्जबेक का एक, वियतनाम का भी एक कैडेट शामिल रहा.
इस तरह कुल मिलाकर मित्र देशों के कैडेट्स आज आईएमए से पास आउट हुये हैं. ये सभी अपने देशों में जाकर सेनाओं में शामिल होकर सैन्य परंपराओं का निर्वहन करेंगे. आईएमए देहरादून में मिले प्रशिक्षण को अपने सैन्य जीवन में इस्तेमाल करते हुए मित्र देशों के ये कैडेट्स निश्चित ही भविष्य में कमाल करेंगे.
ऐसा रहा पासिंग आउट परेड कार्यक्रम: भारतीय सैन्य अकादमी में इस गौरवमई पल के गवाह तमाम सैन्य अफसरों के साथ ही जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी बने. अकादमी के ऐतिहासिक चैटवुड भवन के ठीक सामने जेंटलमैन कैडेट्स ने परेड की. दर्शक दीर्घा में बैठे कैडेट्स के परिजनों से इन पलों को अपने मोबाइल पर कैद किया. करीब एक घंटे तक परेड का कार्यक्रम चला. जिसमें अंतिम पग पार करते हुए कैडेट्स ने ट्रेनिंग को पूरा किया.इस दौरान तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के नए अफसरों का आसमान से फूलों की बरसात कर स्वागत किया. सेना के अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पॉपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश के किसान का बेटा सेना में बना अफसर, भाई की प्रेरणा से तलाशी राह, हासिल किया मुकाम
पढे़ं- मिलिट्री कॉलेज के शिक्षक के बेटे ने पूरा किया पिता का सपना, सेना में बना अफसर, गौरवान्वित हुये परिजन