नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 5 हजार से ज्यादा टीचरों को बड़ी राहत मिली है. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन टीचरों के तबादले पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर खुशी जताते हुए बीजेपी से षड़यंत्र न करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है.'
एलजी ने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश को फिलहाल स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारी स्कूलों और शिक्षक संघों से लगातार पत्र मिल रहे थे.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बधाई! 2 जुलाई को 5000 से ज़्यादा शिक्षकों के ट्रांसफ़र के ऑर्डर को वापस ले लिया गया है।
— Atishi (@AtishiAAP) July 8, 2024
भाजपा ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए LG साहब के माध्यम से हज़ारों शिक्षकों के ट्रांसफ़र करवा दिए थे। परंतु दिल्ली वालों के संघर्ष के कारण,… pic.twitter.com/3jFYHXKBuN
VIDEO | " bjp with help of l-g issued a transfer order, overnight, for 5000 teachers who were working hard in schools with arvind kejriwal government. but i promised to people of delhi when this order came that the arvind kejriwal government won't let anything happen to delhi… pic.twitter.com/iLihurNg67
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2024
आतिशी ने लिखा, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है. ये BJP के लिए भी संदेश है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे. सभी शिक्षकों को बधाई! सभी दिल्ली वालों को बधाई!'
#WATCH | BJP MP Kamaljeet Sehrawat says, " the delhi government issues transfer orders at 1:00 am in the night and more than 5 thousand teachers are transferred. transfer is not a big deal in any department but transferring such a large number of teachers without a policy raises a… pic.twitter.com/F4YHoOLcQX
— ANI (@ANI) July 7, 2024
जानिए, एलजी की ओर से क्या कहा गया
राजनिवास से जारी बयान में कहा गया कि एलजी सरकारी कर्मचारियों को काम का बेहतर माहौल और बेहतर सर्विस कंडीशंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि कर्मचारी अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए हाल ही में जारी किए गए आदेशों पर सहानुभूतिपूर्ण, समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए यह सुझाव दिया है कि तबादले के आदेशों को फिलहाल स्थगित रखा जाए. एलजी ने उनसे मिलने आए टीचरों को भी भरोसा दिलाया कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे.
शिक्षकों के एक ग्रुप ने एलजी से की थी मुलाकात
बता दें, रविवार को राजनिवास में शिक्षकों व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने एलजी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई थी. उन्होंने स्थानांतरण के मुद्दे पर एलजी से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की मांग की थी. एलजी ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव व शिक्षा निदेशालय को अंतरिम रूप से इन स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
#WATCH | After meeting Delhi L-G VK Saxena over the transfer order of 5,000 government school teachers, General Secretary, Government Schools Teachers Association of India, Ajay Veer Yadav says, " ...we met the delhi l-g today, who has given us a huge relief by staying this order.… pic.twitter.com/XRU2sQtdtQ
— ANI (@ANI) July 8, 2024
यह है पूरा मामला
हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. यह वो शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया. जारी आदेश में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि वह लगातार सरकारी कर्मचारियों को अच्छी सेवा शर्तों के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह आशानुरूप अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
इससे पहले, शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इसे रोकने को लेकर आदेश भी दिया थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके आदेश को नहीं माना. जिसके बाद आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ेंः टीचर्स ट्रांसफर पर बवाल: आतिशी का आरोप-ट्रांसफर रोकने के नाम पर अधिकारी कर रहे वसूली, जांच के दिए आदेश