ETV Bharat / bharat

दिल्ली के 5 हजार सरकारी शिक्षकों को राहत, ट्रांसफर पर फिलहाल रोक; आतिशी बोलीं- आखिर एलजी साहब को ऑर्डर वापस लेना पड़ा - LG Decision On Teachers Transfer

दिल्ली के 5 हजार टीचर्स के ट्रांसफर पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद यह फैसला हुआ. एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उधर, शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर खुशी जताते हुए इसे दिल्ली के लोगों की जीत बताया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 11:30 AM IST

दिल्ली के 5 हजार टीचर्स के ट्रांसफर पर फिलहाल रोक.
दिल्ली के 5 हजार टीचर्स के ट्रांसफर पर फिलहाल रोक. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 5 हजार से ज्यादा टीचरों को बड़ी राहत मिली है. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन टीचरों के तबादले पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर खुशी जताते हुए बीजेपी से षड़यंत्र न करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है.'

एलजी ने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश को फिलहाल स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारी स्कूलों और शिक्षक संघों से लगातार पत्र मिल रहे थे.

आतिशी ने लिखा, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है. ये BJP के लिए भी संदेश है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे. सभी शिक्षकों को बधाई! सभी दिल्ली वालों को बधाई!'

जानिए, एलजी की ओर से क्या कहा गया
राजनिवास से जारी बयान में कहा गया कि एलजी सरकारी कर्मचारियों को काम का बेहतर माहौल और बेहतर सर्विस कंडीशंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि कर्मचारी अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए हाल ही में जारी किए गए आदेशों पर सहानुभूतिपूर्ण, समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए यह सुझाव दिया है कि तबादले के आदेशों को फिलहाल स्थगित रखा जाए. एलजी ने उनसे मिलने आए टीचरों को भी भरोसा दिलाया कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे.

शिक्षकों के एक ग्रुप ने एलजी से की थी मुलाकात
बता दें, रविवार को राजनिवास में शिक्षकों व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने एलजी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई थी. उन्होंने स्थानांतरण के मुद्दे पर एलजी से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की मांग की थी. एलजी ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव व शिक्षा निदेशालय को अंतरिम रूप से इन स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

यह है पूरा मामला
हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. यह वो शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया. जारी आदेश में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि वह लगातार सरकारी कर्मचारियों को अच्छी सेवा शर्तों के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह आशानुरूप अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

इससे पहले, शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इसे रोकने को लेकर आदेश भी दिया थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके आदेश को नहीं माना. जिसके बाद आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः टीचर्स ट्रांसफर पर बवाल: आतिशी का आरोप-ट्रांसफर रोकने के नाम पर अधिकारी कर रहे वसूली, जांच के दिए आदेश

ये भी पढ़ेंः ट्रांसफर के लिए नजदीक के स्कूल का विकल्प सुझा सकते हैं शिक्षक, शिक्षा निदेशालय ने समस्याओं के निवारण के लिए गठित की समिति

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 5 हजार से ज्यादा टीचरों को बड़ी राहत मिली है. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन टीचरों के तबादले पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर खुशी जताते हुए बीजेपी से षड़यंत्र न करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है.'

एलजी ने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश को फिलहाल स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारी स्कूलों और शिक्षक संघों से लगातार पत्र मिल रहे थे.

आतिशी ने लिखा, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है. ये BJP के लिए भी संदेश है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे. सभी शिक्षकों को बधाई! सभी दिल्ली वालों को बधाई!'

जानिए, एलजी की ओर से क्या कहा गया
राजनिवास से जारी बयान में कहा गया कि एलजी सरकारी कर्मचारियों को काम का बेहतर माहौल और बेहतर सर्विस कंडीशंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि कर्मचारी अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए हाल ही में जारी किए गए आदेशों पर सहानुभूतिपूर्ण, समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए यह सुझाव दिया है कि तबादले के आदेशों को फिलहाल स्थगित रखा जाए. एलजी ने उनसे मिलने आए टीचरों को भी भरोसा दिलाया कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे.

शिक्षकों के एक ग्रुप ने एलजी से की थी मुलाकात
बता दें, रविवार को राजनिवास में शिक्षकों व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने एलजी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई थी. उन्होंने स्थानांतरण के मुद्दे पर एलजी से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की मांग की थी. एलजी ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव व शिक्षा निदेशालय को अंतरिम रूप से इन स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

यह है पूरा मामला
हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. यह वो शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया. जारी आदेश में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि वह लगातार सरकारी कर्मचारियों को अच्छी सेवा शर्तों के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह आशानुरूप अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

इससे पहले, शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इसे रोकने को लेकर आदेश भी दिया थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके आदेश को नहीं माना. जिसके बाद आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः टीचर्स ट्रांसफर पर बवाल: आतिशी का आरोप-ट्रांसफर रोकने के नाम पर अधिकारी कर रहे वसूली, जांच के दिए आदेश

ये भी पढ़ेंः ट्रांसफर के लिए नजदीक के स्कूल का विकल्प सुझा सकते हैं शिक्षक, शिक्षा निदेशालय ने समस्याओं के निवारण के लिए गठित की समिति

Last Updated : Jul 8, 2024, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.