जम्मू: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार की सुबह जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा शनिवार 29 जून से शुरू होगी, जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. वहीं, अमरनाथ यात्रा से पहले, हजारों तीर्थयात्री जम्मू पहुंच गए हैं. पहला जत्था कड़ी सुरक्षा में काफिले में यात्रा करेगा और पहलगाम और बालटाल बेस कैंप पहुंचेगा, जहां से वे अपनी अमरनाथ यात्रा 2024 शुरू करेंगे.
#WATCH | J&K: Thousands of pilgrims reach Jammu for Amarnath Yatra which will begin on 29th June.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
The first batch of pilgrims of Amarnath Yatra will be flagged off today by J&K LG Manoj Sinha from the Amarnath Yatra base camp in Jammu. pic.twitter.com/U4DoZTfR7s
अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. पिछले 3-4 वर्षों में यात्रा के लिए काफी व्यवस्था की गई है और इस बार भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इस बीच, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भोले शंकर की कृपा से इस साल भी यात्रा खुशियां लेकर आएगी. हर साल की तरह सभी के लिए एक अच्छा अनुभव होगा. लोगों को जम्मू-कश्मीर निवासियों का प्यार, स्नेह और दुलार मिलेगा. पूरे देश के लोगों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा. पूरा भारत और जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा. हर साल की तरह इस साल भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-