करनाल : हरियाणा के करनाल में एक सरकारी स्कूल में तेंदुआ दिखाई देने के बाद हड़कंप के हालात है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ स्कूल परिसर में घूमता हुआ नज़र आया है. ख़बर फैलते ही उचाना गांव में दहशत का आलम है.
तेंदुए से हड़कंप : करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित उचाना गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब गांव के अंदर बने सरकारी स्कूल के गार्ड ने सरकारी स्कूल के बाहर तेंदुए को घूमते हुए देखा. उसने सुबह 5 बजे तेंदुए के देखे जाने की बात गांव के लोगों को बताई लेकिन किसी को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद उसने इसकी ख़बर स्कूल प्रशासन को दी जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. जब कैमरे की रिकॉर्डिंग को ठीक से देखा गया तो उसमें तेंदुए को देखकर सभी के होश ही उड़ गए.
स्कूल में घूमता दिखा तेंदुआ : सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में तेंदुआ स्कूल के प्रांगण में लड़खड़ाता हुआ घूमता नज़र आ रहा है जिससे साफ है कि उसके पैर में चोट लगी हुई है. तेंदुए को देखे जाने की ख़बर गांव में आग की तरह फैली और पूरा गांव इससे सहमा हुआ है. गांव में ख़ौफ़ इस कदर पसरा हुआ है कि तेंदुए के डर से लोग घरों में बैठने को मजबूर है. सभी ने तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी है जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन कहीं भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला. तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें : नूंह में तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला, लोगों में दहशत का माहौल