हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में इन दिनों बाघ और गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए है. रामनगर क्षेत्र में बाघ कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं नैनीताल शहर से लगे आसपास के ग्रामीणों इलाकों में गुलदार और बाघ को चहलकदमी करते हुए देखा गया है. वहीं अब गुलदार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुलदार नैनीताल के पास प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
29 जनवरी की घटना: सीसीटीवी कैमरे में जो टाइम शो हो रहा है, उसके अनुसार 29 जनवरी तड़के करीब चार बजे गुलदार घोड़ाखाल मंदिर में घूमता हुआ दिखाई दिया. गनीमत रही कि इस दौरान मंदिर में कोई मौजूद नहीं थी, वरना गुलदार उस पर हमला भी कर सकता था. वीडियो में साफ दिख रहा कि घोड़ाखाल मंदिर के परिसर में गुलदार न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर के सामने कुछ देर के लिए रुकता भी है.
पढ़ें- हल्द्वानी के तराई इलाकों में हाथियों का आतंक, चौपट की फसल, किसान परेशान
घोड़ाखाल मंदिर में गुलदार दिखाई देने के बाद आपपास के लोग काफी डरे हुए है. उन्होंने वन विभाग के गुलदार को पकड़ने की मांग की है. घोड़ाखाल मंदिर के पास ही सैनिक स्कूल भी है. बता दें कि हाल ही में नैनीताल जिले के रामनगर में भी वन्यजीव का आतंक देखने को मिला था. यहां भी वन्यजीव कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है.
एक तरफ जहां लोग गुलदार और बाघ से डरे है तो वहीं हल्द्वानी के तराई क्षेत्र में किसान हाथियों के आतंक से परेशान है. यहां हाथी खेतों में तैयार खड़ी पूरी फसल बर्बाद कर दे रहे है.