ETV Bharat / bharat

रांची में 'इंडिया' गठबंधन के नेता बोले, हम संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ रहे लड़ाई - Ranchi Ulgulan rally - RANCHI ULGULAN RALLY

RANCHI ULGULAN RALLY. रांची की उलगुलालन रैली विपक्ष ने एक सुर में केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है. विपक्ष ने कहा के वे देश में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

RANCHI ULGULAN RALLY
RANCHI ULGULAN RALLY
author img

By IANS

Published : Apr 21, 2024, 7:49 PM IST

रांची: 'इंडिया' गठबंधन ने रविवार को रांची में आयोजित उलगुलान न्याय रैली में अपनी ताकत और एकजुटता प्रदर्शित की. एक मंच पर इकट्ठा हुए गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने इस बार के लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बताते हुए केंद्र की मौजूदा सत्ता को बदलने का आह्वान किया.

प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली में मंच पर दो खाली कुर्सियां रखी गई थीं. उनकी तरफ इशारा करते हुए नेताओं ने कहा कि ये हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की कुर्सियां हैं, जिन्हें तानाशाही ताकतों ने साजिश के तहत जेल में डाल दिया है. उन्होंने वोट की चोट से इस साजिश का जवाब देने की अपील की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हेमंत सोरेन हिम्मत वाले हैं. वह जेल से डरने वाले नहीं हैं. उनके पीछे हम सब लोग हैं. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने से हम खत्म नहीं होने वाले हैं. हमें लाख दबाओ, लेकिन हम मिटने वाले नहीं हैं. हम बीज हैं, हम उगते रहेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि सिर्फ वोट लेने के लिए आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया. उन्हें वास्तविक रूप से सम्मान नहीं दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरियों, काला धन की वापसी, किसानों की आमदनी सहित तमाम वादों के नाम पर सिर्फ झूठ बोला. उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीत नहीं पाएगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की मेजबानी में आयोजित रैली में कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन का जेल से भेजा संदेश पढ़ा. हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा, “उन्हें बेबुनियाद आरोपों में ढाई महीनों से जेल में बंद करके रखा गया है. आजादी के बाद ये पहली बार है, जब विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव के ठीक पहले जेल में डाला जा रहा है. लेकिन, हम जेल से डरने वाले नहीं. हमने केंद्र से अपना हक मांगा, तो उसके बदले में हमारे साथ यह सलूक हुआ. आदिवासियों के हितों पर लगातार हमला हो रहा है. देशवासियों को निरंतर ठगने का प्रयास चल रहा है. केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है.”

यूपी के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता तानाशाही ताकतों के लिए वोट करेगी. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्र की सरकार ने अन्याय किया है. इस अन्याय का बदला जनता एक-एक वोट से लेगी. उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई बताया.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार बिहार से लेकर झारखंड और दिल्ली तक विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही है. इन्हें लगता है कि हम जेल से डर जाएंगे, लेकिन वह नहीं जानते कि हम भगवान श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं, जिनका जन्म ही जेल में हुआ था. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने अकेले दम पर बिहार में भारतीय जनता पार्टी की नाम में दम कर दिया है.

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन ने आदिवासियों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के हक के लिए काम किया तो उन्हें साजिश के तहत जेल भेज दिया गया, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे काम रुकेंगे नहीं.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो संविधान बनाया था, आज उस पर खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, आप सांसद संजय सिंह, शिवसेना उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी, ममता बनर्जी के प्रतिनिधि पूर्व सांसद विवेक गुप्ता, झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई अन्य नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया. रैली की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन ने की.

ये भी पढ़ें:

उलगुलान न्याय महारैली में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश - Ulgulan Nyay Maharally

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए - Tejashwi Yadav in Ulgulan rally

रांची: 'इंडिया' गठबंधन ने रविवार को रांची में आयोजित उलगुलान न्याय रैली में अपनी ताकत और एकजुटता प्रदर्शित की. एक मंच पर इकट्ठा हुए गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने इस बार के लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बताते हुए केंद्र की मौजूदा सत्ता को बदलने का आह्वान किया.

प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली में मंच पर दो खाली कुर्सियां रखी गई थीं. उनकी तरफ इशारा करते हुए नेताओं ने कहा कि ये हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की कुर्सियां हैं, जिन्हें तानाशाही ताकतों ने साजिश के तहत जेल में डाल दिया है. उन्होंने वोट की चोट से इस साजिश का जवाब देने की अपील की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हेमंत सोरेन हिम्मत वाले हैं. वह जेल से डरने वाले नहीं हैं. उनके पीछे हम सब लोग हैं. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने से हम खत्म नहीं होने वाले हैं. हमें लाख दबाओ, लेकिन हम मिटने वाले नहीं हैं. हम बीज हैं, हम उगते रहेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि सिर्फ वोट लेने के लिए आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया. उन्हें वास्तविक रूप से सम्मान नहीं दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरियों, काला धन की वापसी, किसानों की आमदनी सहित तमाम वादों के नाम पर सिर्फ झूठ बोला. उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीत नहीं पाएगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की मेजबानी में आयोजित रैली में कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन का जेल से भेजा संदेश पढ़ा. हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा, “उन्हें बेबुनियाद आरोपों में ढाई महीनों से जेल में बंद करके रखा गया है. आजादी के बाद ये पहली बार है, जब विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव के ठीक पहले जेल में डाला जा रहा है. लेकिन, हम जेल से डरने वाले नहीं. हमने केंद्र से अपना हक मांगा, तो उसके बदले में हमारे साथ यह सलूक हुआ. आदिवासियों के हितों पर लगातार हमला हो रहा है. देशवासियों को निरंतर ठगने का प्रयास चल रहा है. केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है.”

यूपी के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता तानाशाही ताकतों के लिए वोट करेगी. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्र की सरकार ने अन्याय किया है. इस अन्याय का बदला जनता एक-एक वोट से लेगी. उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई बताया.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार बिहार से लेकर झारखंड और दिल्ली तक विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही है. इन्हें लगता है कि हम जेल से डर जाएंगे, लेकिन वह नहीं जानते कि हम भगवान श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं, जिनका जन्म ही जेल में हुआ था. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने अकेले दम पर बिहार में भारतीय जनता पार्टी की नाम में दम कर दिया है.

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन ने आदिवासियों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के हक के लिए काम किया तो उन्हें साजिश के तहत जेल भेज दिया गया, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे काम रुकेंगे नहीं.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो संविधान बनाया था, आज उस पर खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, आप सांसद संजय सिंह, शिवसेना उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी, ममता बनर्जी के प्रतिनिधि पूर्व सांसद विवेक गुप्ता, झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई अन्य नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया. रैली की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन ने की.

ये भी पढ़ें:

उलगुलान न्याय महारैली में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश - Ulgulan Nyay Maharally

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए - Tejashwi Yadav in Ulgulan rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.