ETV Bharat / bharat

बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों का करा रहे थे धर्म परिवर्तन, पुलिस ने रुकवाई प्रार्थना सभा, 2 लोगों को किया डिटेन - Conversion Case in Bharatpur - CONVERSION CASE IN BHARATPUR

भरतपुर के बयाना के भीम नगर में एक मकान में महिला-पुरुषों का धर्म परिर्वतन करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रार्थना सभा को रूकवाया और आयोजक दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Conversion Case in Bharatpur
भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 2:09 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बा में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां एक घर में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को प्रार्थना सभा के नाम पर बुलाकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया जा रहा था. कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने इसका विरोध किया. एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि बिना अनुमति आयोजित की जा रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा को बंद कराया है. साथ ही ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को बयाना कस्बा के भीम नगर के एक मकान के अंदर बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को इकट्ठा कर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. यहां महिला-पुरुषों को तमाम बीमारियां दूर करने और ईसाई धर्म अपनाने के फायदे बताए जा रहे थे. साथ ही कुछ महिला-पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने पर पैसों का प्रलोभन भी दिया गया था.

पढ़ें: 100 से ज्यादा लोगों का कर रहे थे धर्म परिवर्तन, स्थानीय लोगों ने रुकवाया, दो गिरफ्तार - Religious Conversion

जब इस बात की भनक स्थानीय हिंदू संगठन के लोगों को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया. साथी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर बयाना सीओ अमर सिंह, बयाना सदर थाना प्रभारी बलराम यादव, एसडीएम राजीव शर्मा आदि मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case

गौरतलब है कि पूर्व में भी भरतपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ चुके हैं. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला, शहर के अलग-अलग हिस्सों में और कुम्हेर क्षेत्र में भी धर्म परिवर्तन के मामले हो चुके हैं. ईसाई धर्म का प्रचार करवाने और धर्म परिवर्तन कराने वाले अधिकतर लोगों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े होते हैं.

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बा में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां एक घर में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को प्रार्थना सभा के नाम पर बुलाकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया जा रहा था. कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने इसका विरोध किया. एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि बिना अनुमति आयोजित की जा रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा को बंद कराया है. साथ ही ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को बयाना कस्बा के भीम नगर के एक मकान के अंदर बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को इकट्ठा कर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. यहां महिला-पुरुषों को तमाम बीमारियां दूर करने और ईसाई धर्म अपनाने के फायदे बताए जा रहे थे. साथ ही कुछ महिला-पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने पर पैसों का प्रलोभन भी दिया गया था.

पढ़ें: 100 से ज्यादा लोगों का कर रहे थे धर्म परिवर्तन, स्थानीय लोगों ने रुकवाया, दो गिरफ्तार - Religious Conversion

जब इस बात की भनक स्थानीय हिंदू संगठन के लोगों को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया. साथी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर बयाना सीओ अमर सिंह, बयाना सदर थाना प्रभारी बलराम यादव, एसडीएम राजीव शर्मा आदि मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case

गौरतलब है कि पूर्व में भी भरतपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ चुके हैं. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला, शहर के अलग-अलग हिस्सों में और कुम्हेर क्षेत्र में भी धर्म परिवर्तन के मामले हो चुके हैं. ईसाई धर्म का प्रचार करवाने और धर्म परिवर्तन कराने वाले अधिकतर लोगों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.