कटरा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन हो गया, जिसमें दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भवन से तीन किलोमीटर आगे पंची के पास मार्ग पर दोपहर करीब 2:35 बजे भूस्खलन हुआ. जिस कारण ऊपर बने लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी भूस्खलन के बाद वे लोहे के ढांचे के नीचे फंस गए. रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्होंने पीटीआई को बताया कि वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और ट्रैक पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई.
बता दें, 2022 में नए साल के दिन वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 16 घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें- आंध्र और तेलंगाना में कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव, 21 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट डायवर्ट