ETV Bharat / bharat

खौफनाक: उत्तराखंड के धारचूला में आदि कैलाश मार्ग पर ढहा पूरा पहाड़, कैमरे में कैद हुआ भयानक मंजर - Dharchula landslide video

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 4:42 PM IST

Landslide in Pithoragarh Dharchula उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला से भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां भारी बारिश से हुए भूस्खलन से पल भर में पहाड़ी दरक गई. इस खौफनाक मंजर को देख कर लोगों की रूह कांप गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

Landslide in Pithoragarh Dharchula
पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड (Photo- Pithoragarh Police)

धारचूला में ढहा पहाड़ (Video- Pithoragarh Police)

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं कई मार्गों पर भूस्खलन की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से सामने आई हैं. यहां धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन हो गया. पल भर में ही यहां चट्टान भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.

भारी बारिश से दरकी पहाड़ी: गौर हो कि पिथौरागढ़ जिले में हर साल मानसून कहर बनकर टूटता है. मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं से कई गांव तबाह हो चुके हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं सीमांत जनपद धारचूला में भी मानसून अपना रंग दिखाने लगा है. धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई. इस खौफनाक मंजर को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

#RoadUpdate
धारचुला - आदिकैलाश मार्ग #तवाघाट में स्लाइडिंग होने से रोड बंद है।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए #112_पर_कॉल करें।@uttarakhandcops@DIGKUMAUN @CityPithoragarh @uksdrf pic.twitter.com/gwazybMd0J

— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) July 3, 2024

लोगों ने भागकर बचाई जान: भूस्खलन के इस मंजर को देखकर लोगों की रौंगटे खड़े हो गए. गनीमत रही कि मार्ग पर उस समय वाहनों की आवाजाही नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से कई वाहन फंसे हुए हैं. वहीं धारचूला तहसील में मानसून सीजन में पहाड़ियां दरकती रहती हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मानसून सीजन में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. वहीं पिथौरागढ़ जिले में बारिश से तीन मार्ग बाधित बाधित हैं.

पढ़ें-

धारचूला में ढहा पहाड़ (Video- Pithoragarh Police)

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं कई मार्गों पर भूस्खलन की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से सामने आई हैं. यहां धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन हो गया. पल भर में ही यहां चट्टान भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.

भारी बारिश से दरकी पहाड़ी: गौर हो कि पिथौरागढ़ जिले में हर साल मानसून कहर बनकर टूटता है. मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं से कई गांव तबाह हो चुके हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं सीमांत जनपद धारचूला में भी मानसून अपना रंग दिखाने लगा है. धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई. इस खौफनाक मंजर को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

लोगों ने भागकर बचाई जान: भूस्खलन के इस मंजर को देखकर लोगों की रौंगटे खड़े हो गए. गनीमत रही कि मार्ग पर उस समय वाहनों की आवाजाही नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से कई वाहन फंसे हुए हैं. वहीं धारचूला तहसील में मानसून सीजन में पहाड़ियां दरकती रहती हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मानसून सीजन में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. वहीं पिथौरागढ़ जिले में बारिश से तीन मार्ग बाधित बाधित हैं.

पढ़ें-

Last Updated : Jul 3, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.