पटनाः झारखंड में रेल हादसे को लेकर लालू यादव ने दुख जताया है. राजद सुप्रीमो ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 13 दिनों के अंदर 7 रेल दुर्घटनाएं हुईं है जो चिंताजनक है. रेल यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
'13 दिनों में 7 रेल दुघर्टनाएं' : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है "13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं! नियमित होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक है. सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है. भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो."
13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 30, 2024
नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है।
भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो।…
दो यात्रियों की मौतः बता दें कि झारखंड में हावड़ा-मुंबई ट्रेन बेपटरी हो गयी. चक्रधरपुर रेल डिवीडजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव में यह घटना हुई. इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 यात्री घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
घायल को 50 हजार दिया जाएगाः हादसा के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. रेलवे के मुताबिक 80 प्रतिशत यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सभी को बस के माध्यम से चक्रधरपुर स्टेशन भेज दिया गया है. एक स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही है. रेलवे ने घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
120 प्रति घंटे की स्पीड में थी ट्रेनः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना हुई वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी थी. इसी दौरान हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी. बेपटरी माल गाड़ी से टकरा गयी.
यह भी पढ़ेंः
- हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand
- हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand
- हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग - Howrah Mumbai Mail train accident