कोरबा: जिले में 13 साल के बच्चे के द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी का मामला सामने आया है. क्लास टेस्ट में कम नंबर आने से निराश छात्र ने खुदकुशी कर ली.सोमवार देर शाम सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती की घटना है.
6वीं के बच्चे ने की खुदकुशी: पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम शुभांशु टेकाम है. जो कक्षा 6वीं का छात्र है और शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. सोमवार को बच्चे के क्लास टेस्ट का पेपर स्कूल में मिला. उसके बाद से ही बच्चा परेशान था. शाम को जब बच्चे की मां घर लौटी तो उसने बच्चे को छत से फांसी के फंदे पर लटकते देखा. ये देखते ही मां के होश उड़ गए. पूरे कॉलोनी में कोहराम मच गया. सीएसईबी पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस कर रही जांच: पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चा क्लास टेस्ट का रिजल्ट मिलने से परेशान था. आगे की जांच चल रही है.
इन दिनों छोटी छोटी बातों पर खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें ज्यादा संख्या किशोरों और युवाओं की है. परीक्षा में कम नंबर आना, मां बाप का डांटना, फोन नहीं देने जैसी बातों पर बच्चे और किशोर आत्महत्या कर रहे हैं. साल 2022 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर रहे हैं.