कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्याकांड की जांच कर रही है. सीबीआई और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीमें बुधवार को ट्रेनी लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या की जांच करने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचीं. सीबीआई ने इस जघन्य मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.
#WATCH | Kolkata | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | CBI team leaves from the RG Kar Medical College and hospital pic.twitter.com/lZd77WvkXD
— ANI (@ANI) August 14, 2024
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सीबीआई को इस प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और रविवार 18 अगस्त तक दोषियों को फांसी पर लटकाना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने उसी तारीख तक मामले की जांच पूरी करने का भी आग्रह किया.
सीएम बनर्जी ने कहा, "रविवार (18 अगस्त) के भीतर सीबीआई को दोषियों को फांसी पर लटकाना है और जांच पूरी करनी है. हमारी कोलकाता पुलिस ने 90 प्रतिशत जांच पूरी कर ली है."
Kolkata | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | West Bengal CM Mamata Banerjee says " within sunday (18th august), cbi has to facilitate hanging of the guilty and complete the entire probe. our kolkata police has completed 90% of the probe." pic.twitter.com/ccdL9rbBbi
— ANI (@ANI) August 14, 2024
सीएम ममता ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन 17 से 19 अगस्त तक होंगे. मुख्यमंत्री ममता ने कहा, "17 अगस्त को अपराधी को सजा दिलाने की मांग को लेकर सभी ब्लॉकों में विरोध मार्च निकाला जाएगा. 18 अगस्त को सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन होगा और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."
मजूमदार को डॉक्टर की मौत मामले में गड़बड़ का संदेह
वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महिला डॉक्टर की मौत पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है. मजूमदार ने कहा, "डॉक्टरों की टीम में, उनके व्हाट्सएप ग्रुप में कई ऐसे विषय आए हैं, इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास आए हैं जैसे ड्रग्स, रैकेट, सेक्स रैकेट...एक टीएमसी सांसद के भतीजे का नाम बार-बार आ रहा है. मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है, लेकिन कुछ गड़बड़ है क्योंकि टीएमसी की इतनी सारी महिला सांसदों के बावजूद, इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनमें से किसी ने भी बयान नहीं दिया. दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है, जो दर्शाता है कि पार्टी के भीतर कुछ गड़बड़ है."
छात्रों और डॉक्टरों की हड़ताल जारी
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई इस वीभत्स घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. देश भर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अभी भी छात्र और डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
यह भी पढ़ें - क्या है सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट? कोलकाता बलात्कार हत्या मामले के बीच डॉक्टर कर रहे इसकी डिमांड