ETV Bharat / bharat

'रविवार तक कोलकाता रेप-मर्डर के दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए', सीएम ममता ने CBI से की अपील - Kolkata Rape Murder Case - KOLKATA RAPE MURDER CASE

CM Mamata Banerjee on Kolkata Rape Murder case: कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की जघन्य घटना को लेकर भारी विरोध हो रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार 18 अगस्त तक दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग की है. ममता ने कहा कि सीबीआई को मामले की जांच 18 अगस्त तक पूरी करनी चाहिए.

CM Mamata Banerjee on Kolkata Rape Murder case
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 14, 2024, 10:56 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्याकांड की जांच कर रही है. सीबीआई और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीमें बुधवार को ट्रेनी लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या की जांच करने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचीं. सीबीआई ने इस जघन्य मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सीबीआई को इस प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और रविवार 18 अगस्त तक दोषियों को फांसी पर लटकाना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने उसी तारीख तक मामले की जांच पूरी करने का भी आग्रह किया.

सीएम बनर्जी ने कहा, "रविवार (18 अगस्त) के भीतर सीबीआई को दोषियों को फांसी पर लटकाना है और जांच पूरी करनी है. हमारी कोलकाता पुलिस ने 90 प्रतिशत जांच पूरी कर ली है."

सीएम ममता ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन 17 से 19 अगस्त तक होंगे. मुख्यमंत्री ममता ने कहा, "17 अगस्त को अपराधी को सजा दिलाने की मांग को लेकर सभी ब्लॉकों में विरोध मार्च निकाला जाएगा. 18 अगस्त को सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन होगा और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."

मजूमदार को डॉक्टर की मौत मामले में गड़बड़ का संदेह
वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महिला डॉक्टर की मौत पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है. मजूमदार ने कहा, "डॉक्टरों की टीम में, उनके व्हाट्सएप ग्रुप में कई ऐसे विषय आए हैं, इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास आए हैं जैसे ड्रग्स, रैकेट, सेक्स रैकेट...एक टीएमसी सांसद के भतीजे का नाम बार-बार आ रहा है. मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है, लेकिन कुछ गड़बड़ है क्योंकि टीएमसी की इतनी सारी महिला सांसदों के बावजूद, इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनमें से किसी ने भी बयान नहीं दिया. दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है, जो दर्शाता है कि पार्टी के भीतर कुछ गड़बड़ है."

छात्रों और डॉक्टरों की हड़ताल जारी
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई इस वीभत्स घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. देश भर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अभी भी छात्र और डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें - क्या है सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट? कोलकाता बलात्कार हत्या मामले के बीच डॉक्टर कर रहे इसकी डिमांड

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्याकांड की जांच कर रही है. सीबीआई और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीमें बुधवार को ट्रेनी लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या की जांच करने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचीं. सीबीआई ने इस जघन्य मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सीबीआई को इस प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए और रविवार 18 अगस्त तक दोषियों को फांसी पर लटकाना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने उसी तारीख तक मामले की जांच पूरी करने का भी आग्रह किया.

सीएम बनर्जी ने कहा, "रविवार (18 अगस्त) के भीतर सीबीआई को दोषियों को फांसी पर लटकाना है और जांच पूरी करनी है. हमारी कोलकाता पुलिस ने 90 प्रतिशत जांच पूरी कर ली है."

सीएम ममता ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन 17 से 19 अगस्त तक होंगे. मुख्यमंत्री ममता ने कहा, "17 अगस्त को अपराधी को सजा दिलाने की मांग को लेकर सभी ब्लॉकों में विरोध मार्च निकाला जाएगा. 18 अगस्त को सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन होगा और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."

मजूमदार को डॉक्टर की मौत मामले में गड़बड़ का संदेह
वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महिला डॉक्टर की मौत पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है. मजूमदार ने कहा, "डॉक्टरों की टीम में, उनके व्हाट्सएप ग्रुप में कई ऐसे विषय आए हैं, इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास आए हैं जैसे ड्रग्स, रैकेट, सेक्स रैकेट...एक टीएमसी सांसद के भतीजे का नाम बार-बार आ रहा है. मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है, लेकिन कुछ गड़बड़ है क्योंकि टीएमसी की इतनी सारी महिला सांसदों के बावजूद, इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनमें से किसी ने भी बयान नहीं दिया. दो टीएमसी सांसद और तीन विधायक उसी मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं, फिर भी उन्हें चुप करा दिया गया है, जो दर्शाता है कि पार्टी के भीतर कुछ गड़बड़ है."

छात्रों और डॉक्टरों की हड़ताल जारी
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई इस वीभत्स घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. देश भर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अभी भी छात्र और डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें - क्या है सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट? कोलकाता बलात्कार हत्या मामले के बीच डॉक्टर कर रहे इसकी डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.