ETV Bharat / bharat

कोलकाता रेप-हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन करेगा देशव्यापी हड़ताल - Trainee Doctor RAPE MURDER CASE - TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE

TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या मामले में आरडीए और डीएमए ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. दोनों ही एसोशिएशन की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी कर जानकारी दी गई है.

TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 16, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 9:00 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों में रोष बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने बताया कि दिल्ली में एसोसिएशन के सदस्य आज दोपहर 2 बजे एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे. आरडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह मार्च राष्ट्रीय राजधानी के निर्माण भवन से निकाला जायेगा.

एम्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, एम्स दिल्ली, एसजेएच, एमएएमसी सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बयान के अनुसार, दिल्ली भर के सभी आरडीए आज दोपहर निर्माण भवन, नई दिल्ली से एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी रेप-हत्या की घटना पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक आपातकालीन. एसोसिएशन ने आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.

डीएमए के भावी अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है. शुक्रवार शाम पांच बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके साथ ही शनिवार सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हैं, क्योंकि उन्हें काम करने के लिए उचित माहौल नहीं मिल रहा है. हड़ताल के अगले चरण में आपातकालीन सेवाएं भी इसमें शामिल होंगी.

डीएमए के अध्यक्ष डॉ. आलोक भंडारी ने कहा कि आज हमारी आपातकालीन बैठक हुई. कोलकाता में हमारी एक बहन और बेटी के साथ जो हुआ, उससे सभी लोग बहुत नाराज और दुखी हैं. इस घटना के खिलाफ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. अगर सरकार अब भी नहीं जागी और इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि देश के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती. गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की ओर से 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की.

इस बीच, बंगाली फिल्म और टेलीविजन उद्योग के लोग भी गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. अभिनेत्री अलीविया सरकार ने कहा कि हम न्याय और उचित समाधान चाहते हैं. जो हुआ है वह मानवीय नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई समाधान के बारे में सोच रहा है.

इस आंदोलन ने देश को हिलाकर रख दिया है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, और सभी न्याय चाहते हैं. 9 अगस्त को, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिसके कारण मेडिकल बिरादरी की ओर से देशव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों में रोष बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने बताया कि दिल्ली में एसोसिएशन के सदस्य आज दोपहर 2 बजे एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे. आरडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह मार्च राष्ट्रीय राजधानी के निर्माण भवन से निकाला जायेगा.

एम्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, एम्स दिल्ली, एसजेएच, एमएएमसी सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बयान के अनुसार, दिल्ली भर के सभी आरडीए आज दोपहर निर्माण भवन, नई दिल्ली से एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी रेप-हत्या की घटना पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक आपातकालीन. एसोसिएशन ने आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.

डीएमए के भावी अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है. शुक्रवार शाम पांच बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके साथ ही शनिवार सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हैं, क्योंकि उन्हें काम करने के लिए उचित माहौल नहीं मिल रहा है. हड़ताल के अगले चरण में आपातकालीन सेवाएं भी इसमें शामिल होंगी.

डीएमए के अध्यक्ष डॉ. आलोक भंडारी ने कहा कि आज हमारी आपातकालीन बैठक हुई. कोलकाता में हमारी एक बहन और बेटी के साथ जो हुआ, उससे सभी लोग बहुत नाराज और दुखी हैं. इस घटना के खिलाफ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. अगर सरकार अब भी नहीं जागी और इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि देश के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती. गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की ओर से 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की.

इस बीच, बंगाली फिल्म और टेलीविजन उद्योग के लोग भी गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. अभिनेत्री अलीविया सरकार ने कहा कि हम न्याय और उचित समाधान चाहते हैं. जो हुआ है वह मानवीय नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई समाधान के बारे में सोच रहा है.

इस आंदोलन ने देश को हिलाकर रख दिया है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, और सभी न्याय चाहते हैं. 9 अगस्त को, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिसके कारण मेडिकल बिरादरी की ओर से देशव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 16, 2024, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.