नई दिल्ली: कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने पूरे भारत के डॉक्टरों से विरोध जाहिर करने की अपील की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्राधिकरण पर कड़ी आलोचना करते हुए आईएमए ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं.
इस मामले में कोलकाता की एक कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. उस पर हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया है. प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में त्वरित न्याय हो और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने भी शनिवार को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिला सकें.
क्या कहा केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने- इस मामले में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. पीड़िता की हड़्डी टूटी हुई है. उनकी बॉडी पर चोट के निशान हैं.
#WATCH | Union Minister Sukanta Majumdar says, " police says that the victim was strangulated there are injuries in the internal parts and along with that a collar bone was also broken...there are chances that more than one person is involved in this...the victim's family is… pic.twitter.com/uIUd9KKlkU
— ANI (@ANI) August 10, 2024
क्या कहा सीपीएम नेता मो. सलीम ने- जिस सिटी को हमलोग सिटी ऑफ जॉय कहा करते थे, आज यह सिटी ऑफ भय बन गया है, यहां तक कि एक डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है.
#WATCH | Kolkata: CPI(M) West Bengal State Secretary, Md Salim says, " ...the city which we used to call 'city of joy' has now become 'city of bhay' (city of fear). here, even a doctor is not safe. the principal (of rg kar medical college and hospital) is close to cm mamata… https://t.co/ysfmNU2SKw pic.twitter.com/S46Lx8ShBt
— ANI (@ANI) August 10, 2024
आईएमए ने पूरे मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एसोसिएशन का कहना है कि अगर एजेंसी ने अगले 48 घंटे में प्रेसिजन के साथ काम नहीं किया, तो इस मामले में वह नया कदम उठा सकते हैं और पूरे देश में विरोध किया जाएगा.
RG Kar Medical College and Hospital incident | We demand that the authorities act with precision and in time of 48 hours failing which IMA will be constrained to initiate nationwide action. A fair, transparent and time-sensitive criminal investigation is in order. An ultimatum of… pic.twitter.com/8x9QlLoJMF
— ANI (@ANI) August 10, 2024
आरोपी की गिरफ्तारी से पहले आईएमए ने कहा, 'आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट सेमिनार रूम में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त सुरक्षाकर्मी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं है? अब तक अपराधी को क्यों नहीं पकड़ा गया?' आईएमए ने कहा, 'हम स्तब्ध और हताश हैं. हम देश भर के सभी डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वे एकजुटता दिखाने के लिए आज काले बैज पहनें.'
क्या है मामला - शुक्रवार को कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. मृतक चेस्ट मेडिसिन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्र थी और गुरुवार रात ड्यूटी पर थी. इस बीच, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने इस जघन्य अपराध की तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भेजे पत्र में फोर्डा के अध्यक्ष अरविंद माथुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जा सकता और हम सभी को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा. अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाई गई युवा महिला डॉक्टर की मौत की परिस्थितियां बेहद परेशान करने वाली हैं.
माथुर ने कहा, 'इस मामले में मारपीट, बलात्कार और हत्या के आरोप सामने आए हैं. यह हृदय विदारक घटना देश भर में हमारे चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा में व्याप्त खामियों को स्पष्ट रूप से उजागर करती है.' उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से पुष्टि की गई है कि रेजिडेंट डॉक्टर को कई चोटें आई और उसके साथ बलात्कार और हत्या की गई.
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया ने मौजूदा अस्पताल प्रशासकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जो उसकी सुरक्षा के प्रभारी थे. एसोसिएशन ने सरकार से स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए 'डॉक्टरों के लिए केंद्रीय संरक्षण अधिनियम' को तत्काल लागू करने का भी आह्वान किया है.