मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से कोल्हापुर जा रही कोयना एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार रात तीन लोगों को कुचल दिया. इस भीषण हादसे में दो महिलाओं और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, देर रात हुई इस घटना में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. रेलवे विभाग ने बताया कि, ट्रैक पर चलते समय यह हादसा हुआ है. हालांकि अभी यह भी साफ नहीं है कि यह हादसा है या आत्महत्या? शाहपुरी पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच कर रही है. ट्रेन मुंबई से कोल्हापुर रूट पर थी. इस विषय पर शाहपुरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अजय सिंदकर ने ईटीवी भारत को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई से कोल्हापुर रूट पर कोयना एक्सप्रेस कोल्हापुर के मार्केट यार्ड से छत्रपति शाहू महाराज रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. वहीं, दो महिलाएं एक छोटी बच्ची को लेकर विक्रमनगर से मार्केट यार्ड की ओर ट्रैक पर चल रही थी. उसी समय, तेज गति से आ रही कोयना एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक दोनों महिलाओं में से एक की उम्र 40 और 45 साल बताई जा रही है. दूसरी महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष और मरने वालों में शामिल बच्ची की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे के तुरंत बाद लोको पायलट ने ट्रेन की गति धीमी कर कुछ दूरी पर रोक दिया.
वहीं इस घटना के बाद रेलवे ट्रेक के आसपास लोग जमा हो गए. रेलवे पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वे आनन फानन में मौके पर पहुंचे. वहीं तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीपीआर अस्पताल भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय सिंदकर ने ईटीवी भारत को बताया कि,पुलिस इस मामले की दुर्घटना और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे विश्वकप का क्रिकेट मैच, ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत