ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना का दम, एक फायर में दुश्मन होगा बेदम - Know Your Army Mela 2024 - KNOW YOUR ARMY MELA 2024

नो योर आर्मी मेले में भारतीय सेना ने अपने सबसे घातक हथियारों की प्रदर्शनी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगाई है.

KNOW YOUR ARMY MELA 2024
भारतीय सेना का दम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 10:33 PM IST

रायपुर: साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना की सैन्य प्रदर्शनी चल रही है. नो योर आर्मी मेला 2024 में सेना ने घातक हथियारों की प्रदर्शनी जनता के सामने की है. प्रदर्शनी में शामिल हथियारों में कुछ ऐसे भी बूंदक और लॉन्चर रखे गए हैं जिसके एक फायर से ही दुश्मन ढेर हो जाता है. प्रदर्शनी में लंबी दूरी तक निशाना लगाने वाले बंदूकों को भी शामिल किया गया है. ये बंदूकें चंद सेकेंड में दुश्मन को ढेर करने का माद्दा रखती हैं. सिर्फ दुश्मन ही नहीं बल्कि उनके टैंक और बख्तर बंद गाड़ियों को भी पलक झपकते ही मिट्टी में मिला सकता है. भारतीय सेना के इन हथियारों को देख लोगों के सीने गर्व से चौड़े हो गए.

घातक हथियारों की सैन्य प्रदर्शनी: सेना की प्रदर्शनी में आजादी के वक्त से लेकर अभी तक के हथियारों को दिखाया गया है. गोला दागने वाले राकेट लॉन्चर से लेकर स्नाइपर गन तक इस मेले में शामिल हैं. आजादी के वक्त जिन हथियारों का इस्तेमाल जवान करते थे उसे भी यहां रखा गया है. इसके साथ ही नई तकनीक की मदद से बने बंदूक और बाकी हथियारों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है पानी के भीतर से दुश्मनों पर वार करने वाला राकेट लॉन्चर. ये रॉकेट लॉन्चर दुश्मनों के टैंक को भी बर्बाद कर देता है.

भारतीय सेना का दम (ETV Bharat)

भारतीय सेना का दम: भारतीय सेना के इस्तेमाल में आने वाले हथियारों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. प्रदर्शन के पहले दिन ही लोगों की भारी भीड़ साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंची. प्रदर्शनी में गोली से लेकर बड़े बड़े गोले दागने वाले हथियारों को भी शामिल किया गया है. सेना के जवान मेले में आए लोगों को हर हथियार और उसकी मारक झमता के बारे में लोगों को बता रहे हैं. साथ ही किस बंदूक में कितनी गोलियां एक बार में लोड होती हैं और फायर होती हैं ये भी जानकारी दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका - Know Your Army Mela
टैंक्स और आधुनिक हथियारों के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे आर्मी के जवान - Know Your Army Mela
टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur

रायपुर: साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना की सैन्य प्रदर्शनी चल रही है. नो योर आर्मी मेला 2024 में सेना ने घातक हथियारों की प्रदर्शनी जनता के सामने की है. प्रदर्शनी में शामिल हथियारों में कुछ ऐसे भी बूंदक और लॉन्चर रखे गए हैं जिसके एक फायर से ही दुश्मन ढेर हो जाता है. प्रदर्शनी में लंबी दूरी तक निशाना लगाने वाले बंदूकों को भी शामिल किया गया है. ये बंदूकें चंद सेकेंड में दुश्मन को ढेर करने का माद्दा रखती हैं. सिर्फ दुश्मन ही नहीं बल्कि उनके टैंक और बख्तर बंद गाड़ियों को भी पलक झपकते ही मिट्टी में मिला सकता है. भारतीय सेना के इन हथियारों को देख लोगों के सीने गर्व से चौड़े हो गए.

घातक हथियारों की सैन्य प्रदर्शनी: सेना की प्रदर्शनी में आजादी के वक्त से लेकर अभी तक के हथियारों को दिखाया गया है. गोला दागने वाले राकेट लॉन्चर से लेकर स्नाइपर गन तक इस मेले में शामिल हैं. आजादी के वक्त जिन हथियारों का इस्तेमाल जवान करते थे उसे भी यहां रखा गया है. इसके साथ ही नई तकनीक की मदद से बने बंदूक और बाकी हथियारों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है पानी के भीतर से दुश्मनों पर वार करने वाला राकेट लॉन्चर. ये रॉकेट लॉन्चर दुश्मनों के टैंक को भी बर्बाद कर देता है.

भारतीय सेना का दम (ETV Bharat)

भारतीय सेना का दम: भारतीय सेना के इस्तेमाल में आने वाले हथियारों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. प्रदर्शन के पहले दिन ही लोगों की भारी भीड़ साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंची. प्रदर्शनी में गोली से लेकर बड़े बड़े गोले दागने वाले हथियारों को भी शामिल किया गया है. सेना के जवान मेले में आए लोगों को हर हथियार और उसकी मारक झमता के बारे में लोगों को बता रहे हैं. साथ ही किस बंदूक में कितनी गोलियां एक बार में लोड होती हैं और फायर होती हैं ये भी जानकारी दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका - Know Your Army Mela
टैंक्स और आधुनिक हथियारों के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे आर्मी के जवान - Know Your Army Mela
टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur
Last Updated : Oct 4, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.