ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन के खुले विकल्पों पर विराम, मझधार या फिर पार! - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Champai Soren story. झारखंड में उठा सियासी तूफान अब तक थमा नहीं है. प्रदेश के गलियारों से लेकर दिल्ली के दरबार तक कयासों और अटकलों का दौर जारी है. एक समय पर ऐसा लगा कि आंसूओं में सबकुछ धुल गया लेकिन गमों की बेला अब और गहरी होती नजर आ रही है. ये गमों की शाम ढलती नजर नहीं आ रही है.

know-why-champai-soren-option-of-going-elsewhere-has-been-put-on-hold-for-now
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 9:39 PM IST

रांचीः रविवार 18 अगस्त का दिन सियासी ऊहापोह चंपाई सोरेन के दर्द भरे सोशल मिडिया पोस्ट के साथ खत्म हुआ. इसके साथ ही कई और सवालों ने जन्म ले लिया. एक तरफ वे दिल्ली में किस विकल्प की तलाश में हैं. वे क्या लेकर और किस कलेवर में रांची लौटेंगे. दूसरी और झामुमो के अंदरखाने में दबी जुबान में ये चर्चा है कि पार्टी से नाराज चंपाई सोरेन को मनाने की कवायद शुरु हो गयी है.

आखिर दो से तीन दिन का राजनीतिक हलचल अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगता है कि शांत नजर आ रहा है. ऐसी चर्चा है कि चंपाई सोरेन शायद ही अपनी पार्टी को छोड़ दूसरे का दामन थाम सकते हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि जिन विधायकों के साथ वो विकल्प का दम भर रहे थे शायद उन लोगों ने अपने कदम वापस खींच लिए हैं. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रांची लौटने के बाद शायद पार्टी उन्हें पुरजोर तरीके से मनाने की तैयारी में है. ऐसे में चंपाई सोरेन का आगे का रूख क्या होगा, क्या फिर से विकल्पों पर विचार होगा या फिर से उनकी वापसी हो जाएगी.

एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को कह दिया विभीषण!

चंपाई सोरेन का दुख और उनके द्वारा विकल्पों की अभी चर्चा ही चल रही है. सब इसे अपने अपने नजरिए से देख ही रहे हैं. ऐसे में एक मंत्री का दूसरे मंत्री पर एक बड़ी बात कह देना खुद में कई बातें कह रही हैं. सत्ताधारी दल में शामिल कांग्रेस कोटे के एक मंत्री ने कुछ ऐसा ही कह दिया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपाई सोरेन को विभीषण की संज्ञा दी, ये बातें उन्होंने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहीं. हालांकि बाद में जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया को बुलाकर इस मामले पर सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा और कहा कि ये बोलचाल की भाषा में रावण-विभीषण कही जाती है.

इन तमाम उहापोह के बीच चंपाई सोरेन मंगलवार को दिल्ली से रांची लौट रहे हैं. अभी भी उनके पार्टी छडने को लेकर संशय बरकरार है. चंपाई सोरेन दो दिनों से दिल्ली में हैं. झारखंड भवन में तीन कमरा चंपाई सोरेन के नाम पर बुक है. दूसरी ओर सुत्रों के हवाले से खबरे मिल रही है कि जेएमएम चंपाई सोरेन को मनाने में जुटा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ नेताओं को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी लगातार चंपाई सोरेन के प्रति हमदर्दी दिखा रही है. अब सियासी ऊंट किस करवट लेगा, चंपाई सोरेन क्या कदम उठाएंगे. ये सब समय के पीछे छूपा है.

कहानी कुछ यूं शुरू हुई

चंपाई सोरेन, झारखंड को कोल्हान का एक बड़ा नाम, कद और एक बड़ा चेहरा भी है. प्रदेश की राजनीति में धाक रखने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के करीबी और झारखंड आंदोलन के सूत्रधार दिशोम गुरू शिबू सोरेन के बेहद करीबी हैं. साल 2024 चंपाई सोरेन के लिए काफी खास रहा. प्रदेश के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ईडी की जद में चले जाने के बाद सोरेन परिवार ने उनपर भरोसा किया और प्रदेश की गद्दी सौंपी. इसके बाद जब जून महीने में हेमंत सोरेन बाहर आए और चंपाई सोरेन को सीएम पद छोड़ना पड़ा.

चंपाई सोरेन द्वारा सोशल मीडिया में लिखी गयी ये वही भावनाएं थीं, जिसे उन्होंने कई महीनों तक अपने सीने में दबाकर रखी थी. आखिरकार भावनाओं का गुबार फूटा और आंखों से बहे धार ने बिना कुछ कहे ही सबकुछ बयान कर दिया. आखिरी में उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनके लिए विकल्प हमेशा खुले हैं. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसा भी लिखा है कि वो संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं है, जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते.

सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन के पोस्ट पर हर नेता और दल अपने अपने तरीके से बयां करने में लग गये. किसी ने मरहम की पेशकश की तो किसी ने कहा कि वो किसी के साथ दगा नहीं कर सकते हैं. अपने दिल्ली दौरे को लेकर चंपाई सोरेन ने इतना कहा कि वे यहां निजी काम से आए हैं. दूसरी ओर ये बातें लगातार चर्चा में रहीं कि वे झामुमो के कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन क्यों पड़े झामुमो में अलग-थलग, क्या सीएम रहते पका रहे थे खिचड़ी? क्या कोल्हान पर डाल पाएंगे असर - Jharkhand Political crisis

इसे भी पढ़ें- बीजेपी की सियासी चाल के आगे बेबस जेएमएम, एक बार फिर से दिया बड़ा झटका! - Jharkhand Political Crisis

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला - Champai Soren letter on X

रांचीः रविवार 18 अगस्त का दिन सियासी ऊहापोह चंपाई सोरेन के दर्द भरे सोशल मिडिया पोस्ट के साथ खत्म हुआ. इसके साथ ही कई और सवालों ने जन्म ले लिया. एक तरफ वे दिल्ली में किस विकल्प की तलाश में हैं. वे क्या लेकर और किस कलेवर में रांची लौटेंगे. दूसरी और झामुमो के अंदरखाने में दबी जुबान में ये चर्चा है कि पार्टी से नाराज चंपाई सोरेन को मनाने की कवायद शुरु हो गयी है.

आखिर दो से तीन दिन का राजनीतिक हलचल अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगता है कि शांत नजर आ रहा है. ऐसी चर्चा है कि चंपाई सोरेन शायद ही अपनी पार्टी को छोड़ दूसरे का दामन थाम सकते हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि जिन विधायकों के साथ वो विकल्प का दम भर रहे थे शायद उन लोगों ने अपने कदम वापस खींच लिए हैं. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रांची लौटने के बाद शायद पार्टी उन्हें पुरजोर तरीके से मनाने की तैयारी में है. ऐसे में चंपाई सोरेन का आगे का रूख क्या होगा, क्या फिर से विकल्पों पर विचार होगा या फिर से उनकी वापसी हो जाएगी.

एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को कह दिया विभीषण!

चंपाई सोरेन का दुख और उनके द्वारा विकल्पों की अभी चर्चा ही चल रही है. सब इसे अपने अपने नजरिए से देख ही रहे हैं. ऐसे में एक मंत्री का दूसरे मंत्री पर एक बड़ी बात कह देना खुद में कई बातें कह रही हैं. सत्ताधारी दल में शामिल कांग्रेस कोटे के एक मंत्री ने कुछ ऐसा ही कह दिया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपाई सोरेन को विभीषण की संज्ञा दी, ये बातें उन्होंने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहीं. हालांकि बाद में जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया को बुलाकर इस मामले पर सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा और कहा कि ये बोलचाल की भाषा में रावण-विभीषण कही जाती है.

इन तमाम उहापोह के बीच चंपाई सोरेन मंगलवार को दिल्ली से रांची लौट रहे हैं. अभी भी उनके पार्टी छडने को लेकर संशय बरकरार है. चंपाई सोरेन दो दिनों से दिल्ली में हैं. झारखंड भवन में तीन कमरा चंपाई सोरेन के नाम पर बुक है. दूसरी ओर सुत्रों के हवाले से खबरे मिल रही है कि जेएमएम चंपाई सोरेन को मनाने में जुटा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ नेताओं को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी लगातार चंपाई सोरेन के प्रति हमदर्दी दिखा रही है. अब सियासी ऊंट किस करवट लेगा, चंपाई सोरेन क्या कदम उठाएंगे. ये सब समय के पीछे छूपा है.

कहानी कुछ यूं शुरू हुई

चंपाई सोरेन, झारखंड को कोल्हान का एक बड़ा नाम, कद और एक बड़ा चेहरा भी है. प्रदेश की राजनीति में धाक रखने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के करीबी और झारखंड आंदोलन के सूत्रधार दिशोम गुरू शिबू सोरेन के बेहद करीबी हैं. साल 2024 चंपाई सोरेन के लिए काफी खास रहा. प्रदेश के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ईडी की जद में चले जाने के बाद सोरेन परिवार ने उनपर भरोसा किया और प्रदेश की गद्दी सौंपी. इसके बाद जब जून महीने में हेमंत सोरेन बाहर आए और चंपाई सोरेन को सीएम पद छोड़ना पड़ा.

चंपाई सोरेन द्वारा सोशल मीडिया में लिखी गयी ये वही भावनाएं थीं, जिसे उन्होंने कई महीनों तक अपने सीने में दबाकर रखी थी. आखिरकार भावनाओं का गुबार फूटा और आंखों से बहे धार ने बिना कुछ कहे ही सबकुछ बयान कर दिया. आखिरी में उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनके लिए विकल्प हमेशा खुले हैं. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसा भी लिखा है कि वो संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं है, जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते.

सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन के पोस्ट पर हर नेता और दल अपने अपने तरीके से बयां करने में लग गये. किसी ने मरहम की पेशकश की तो किसी ने कहा कि वो किसी के साथ दगा नहीं कर सकते हैं. अपने दिल्ली दौरे को लेकर चंपाई सोरेन ने इतना कहा कि वे यहां निजी काम से आए हैं. दूसरी ओर ये बातें लगातार चर्चा में रहीं कि वे झामुमो के कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन क्यों पड़े झामुमो में अलग-थलग, क्या सीएम रहते पका रहे थे खिचड़ी? क्या कोल्हान पर डाल पाएंगे असर - Jharkhand Political crisis

इसे भी पढ़ें- बीजेपी की सियासी चाल के आगे बेबस जेएमएम, एक बार फिर से दिया बड़ा झटका! - Jharkhand Political Crisis

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला - Champai Soren letter on X

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.