धनबाद: बच्चे के जन्म और या फिर शुभ कार्यों पर घर पहुंचकर बधाई गीत गाकर दुआएं देने वाले किन्नर अब राजनीति में भी हाथ आजमाने लगे हैं. किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना सिंह इस बार चुनावी महासमर उतरने की ठान ली है. धनबाद लोकसभा से सुनैना सिंह चुनावी मैदान में उतरने के ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कोयलांचल की सियासी तपिश और भी बढ़ गई है.
धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को चुनावी महासमर में अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश के बड़े नेताओं का आना धनबाद में शुरू हो गया है. बड़े नेता ढुल्लू की जीत सुनिश्चित कराने में जुट गए हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. इसी बीच धनबाद लोकसभा सीट से थर्ड जेंडर सुनैना सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है.
सुनैना सिंह अखिल भारतीय किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष हैं. पीके राय मेमोरियल कॉलेज से स्नातक सुनैना का पालन पोषण अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने किया है. सुनैना का कहना है कि उन्हें बचपन से सामाजिक कार्यों में रुचि रही है. समाज और देश के लिए कुछ करने की शुरू से ही इच्छा रही है.
धनबाद में अभी भी व्यवस्था का अभाव है. देश को ऊर्जा देने वाली हमारी कोयला नगरी के लोग आज भी कई चीजों के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली, मुंबई या दक्षिण जाने के लिए लोगों को कठिनाई उठानी पड़ती है. धनबाद में एयरपोर्ट और एम्स जैसी सुविधा भी नहीं है- सुनैना, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय किन्नर समाज
चुनाव लड़ने के तैयारी के बीच सुनैना कहती हैं कि धनबाद में बेहतर शिक्षा के लिए भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. जीत के बाद शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए कदम उठाएंगी.
ये भी पढ़ें:
पलामू लोकसभा सीट से राजद के ममता भुइयां को मिला सिंबल, चतरा में भी प्रत्याशी देने की तैयारी
चतरा में कौन देगा भाजपा प्रत्याशी को टक्कर? राजनीतिक दल के संभावित प्रत्याशियों की अपेक्षा निर्दलीय उम्मीदवारों की फील्डिंग तेज
झारखंड में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों में से 10 दूसरे दलों से आए हुए, सिर्फ 3 खांटी भाजपाई