वाराणसी : अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सुबह से ही अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. कुछ ही देर में पीएम मोदी भी पहुंच जाएंगे. पूरी रामनगरी देश-विदेश के अतिथियों से भर चुकी है. आज भी काफी संख्या में मेहमान रामनगरी पहुंचने का सिलसिला जारी है. लोगों का उत्साह चरम पर है. किन्नर समाज भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है. वे नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
किन्नर समाज भी इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रविवार को किन्नर समाज ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाईं. किन्नर समाज ने 2018 में राम मंदिर के लिए संतों के साथ मिलकर आमरण अनशन किया था. वे भी राम मंदिर के लिए समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं. अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का भी शुभारंभ होने जा रहा है तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई है.
इस खुशी को किन्नर समाज ने अलग अंदाज में मनाया. ढोल-मंजीरों की थाप पर गाकर जमकर नाचे. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, रघुपति राघव राजा राम आदि गीतों से अपनी खुशी का इजहार किया. किन्नर समाज का कहना है कि उनके पूर्वजों ने राम के जन्म के समय उन्हें गीत गाकर सुनाया था. राजा दशरथ से बधाई ली थी. आज हम सब रामलला के महल में जाने की खुशी मना रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी से नेग भी मांगेंगी.
यह भी पढ़ें : राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस