ETV Bharat / bharat

पति को आखिरी बार नहीं देख सकी महिला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की हड़ताल बनी वजह - Kerala News - KERALA NEWS

Kerala Woman unable to see husband before his Death: केरल की एक महिला ने ओमान में अपने बीमार पति को मिलने जाने के लिए 8 मई को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टिकट बुक किया था. लेकिन केबिन क्रू की हड़ताल के कारण उड़ान रद्द हो गई और महिला मस्कट नहीं जा सकी. सोमवार को महिला के पति का निधन हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

Kerala Woman unable to see husband before his Death
एयर इंडिया एक्सप्रेस (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 10:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम: पिछले सप्ताह केबिन क्रू के अचानक हड़ताल पर जाने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द होने के कारण केरल की एक महिला अपने पति से आखिरी बार नहीं मिल सकी. दरअसल, अमृता नाम की महिला के पति खाड़ी देश ओमान के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अमृता ने मस्कट में अपने बीमार पति को देखने के लिए आठ मई का टिकट बुक किया था. इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.

अमृता जब 8 मई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द हो गई. उन्हें अगले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी उड़ान का टिकट मिल गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरी फ्लाइट भी रद्द हो गई. जिसके कारण उन्हें अपनी मस्कट यात्रा रद्द करनी पड़ी. सोमवार को उन्हें अपने पति की मौत की दुखद खबर ओमान से मिली. अमृता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है. वह अपने पति को आखिरी बार नहीं देख सकी. उन्होंने बताया कि हमने एयरलाइन से किसी अन्य फ्लाइट में सीट देने की विनती की ताकि हम उन्हें आखिरी बार देख सकें, लेकिन एयरलाइन ने कोई पहल नहीं की.

उन्होंने बताया कि अमृता के पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को देखना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने उनसे मिलने जाने के लिए टिकट बुक किए थे. अमृता ने कहा कि दूसरी उड़ान भी रद्द होने के बाद एयरलाइन ने उनसे कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता. उनसे कहा गया कि अगले चार दिनों के लिए सभी उड़ानें फुल हुई हैं और वे कुछ नहीं कर सकते. अमृता ने बताया कि उनके पति को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे फोन पर बात की. उनसे कहा कि अगर संभव हुआ तो मैं वहां पहुंचने की कोशिश करूंगी.

इस मामले पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले सप्ताह केबिन क्रू सदस्यों के हड़ताल पर जाने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी थीं. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में अधिकांश केबिन क्रू बीमारी बताकर छुट्टी पर चले गए थे.

ये भी पढ़ें- केरल: बिजली के खंभे से टकराने के बाद एम्बुलेंस में लगी आग, मरीज की दर्दनाक मौत

तिरुवनंतपुरम: पिछले सप्ताह केबिन क्रू के अचानक हड़ताल पर जाने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द होने के कारण केरल की एक महिला अपने पति से आखिरी बार नहीं मिल सकी. दरअसल, अमृता नाम की महिला के पति खाड़ी देश ओमान के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अमृता ने मस्कट में अपने बीमार पति को देखने के लिए आठ मई का टिकट बुक किया था. इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.

अमृता जब 8 मई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द हो गई. उन्हें अगले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी उड़ान का टिकट मिल गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरी फ्लाइट भी रद्द हो गई. जिसके कारण उन्हें अपनी मस्कट यात्रा रद्द करनी पड़ी. सोमवार को उन्हें अपने पति की मौत की दुखद खबर ओमान से मिली. अमृता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है. वह अपने पति को आखिरी बार नहीं देख सकी. उन्होंने बताया कि हमने एयरलाइन से किसी अन्य फ्लाइट में सीट देने की विनती की ताकि हम उन्हें आखिरी बार देख सकें, लेकिन एयरलाइन ने कोई पहल नहीं की.

उन्होंने बताया कि अमृता के पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को देखना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने उनसे मिलने जाने के लिए टिकट बुक किए थे. अमृता ने कहा कि दूसरी उड़ान भी रद्द होने के बाद एयरलाइन ने उनसे कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता. उनसे कहा गया कि अगले चार दिनों के लिए सभी उड़ानें फुल हुई हैं और वे कुछ नहीं कर सकते. अमृता ने बताया कि उनके पति को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे फोन पर बात की. उनसे कहा कि अगर संभव हुआ तो मैं वहां पहुंचने की कोशिश करूंगी.

इस मामले पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले सप्ताह केबिन क्रू सदस्यों के हड़ताल पर जाने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी थीं. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में अधिकांश केबिन क्रू बीमारी बताकर छुट्टी पर चले गए थे.

ये भी पढ़ें- केरल: बिजली के खंभे से टकराने के बाद एम्बुलेंस में लगी आग, मरीज की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.