तिरुवनंतपुरम : केरल की वामपंथी सरकार ने स्टेट टेक्स्ट बुक में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना को शामिल करने का फैसला किया है. इसे हायर सेकेंड्री की किताबों में पढ़ाया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि एनसीईआरटी ने इससे जुड़े जिन चैप्टर्स को हटा दिया है, केरल सरकार उसे अपने बच्चों को पढ़ाएगी. एनसीईआरटी ने अपनी नई किताबों से बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े चैप्टर को हटा दिया है.
मंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम समिति इस पर विचार करके इसे अंतिम स्वरूप प्रदान करेगी. समिति सभी विकल्पों पर विचार करेगी. मंत्री के अनुसार समिति यह तय करेगी कि इसे किसी चैप्टर में जोड़ा जाना है, या फिर इसके लिए नई किताबों को प्रकाशित किया जाएगा.
एनसीईआरटी ने 12 वीं क्लास के छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान की पुस्तकों से बाबरी मस्जिद शब्द को हटा दिया है. इसकी जगह पर उसे तीन गुंबद वाली संरचना बताया गया है. संशोधित पाठ्यपुस्तकें अगले शैक्षणिक वर्ष से ही छात्रों को जारी की जाएंगी. केरल सरकार ने निश्चित समय के तहत संशोधन को पूरा करने का निर्णय लिया है.
पिछले वर्षों में भी केरल सरकार ने गुजरात दंगों और मुगल इतिहास जैसे विषयों को शामिल करने का रुख अपनाया था, जिन्हें एनसीईआरटी ने हटा दिया था. उस समय केरल ने एक सप्लीमेंट्री पाठ्यपुस्तक प्रकाशित करके इसे पूरा किया था.
आपको बता दें कि केरल विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों का पालन कर रहा है. अन्य सभी विषयों के लिए, राज्य के स्वामित्व वाली एससीईआरटी पाठ्यपुस्तकें तैयार कर रही है. केरल में पिछले 15 वर्षों से उच्च माध्यमिक पाठ्यपुस्तकों को संशोधित नहीं किया गया है. राज्य में पाठ्यक्रम पुनरीक्षण होना है और शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम पुनरीक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित करने वाला है.
ये भी पढ़ें : एनसीईआरटी की नई किताब से गोधरा-बाबरी गायब, डायरेक्टर ने बताई ये वजह