कासरगोड: केरल के कासरगोड में अंबालाथारा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को कासरगोड के पारापल्ली गुरुपुरम में एक घर से 7.5 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नकली नोटों के बंडल भारी मात्रा में मिले हैं. दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पारापल्ली गुरुपुरम में एक किराए के घर में छापेमारी की, इस दौरान भारी मात्रा में नकली नोटों के बंडल मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बता दें, नकली नोटों के बंडल को घर के एक कोने में पूजा घर और लिविंग एरिया के बीच में एक बैग में भरकर रखा गया था. बताया जा रहा है कि इस घर को पनाथुर पनाथडी के रहने वाले अब्दुल रज्जाक ने किराए पर लिया था. पुलिस ने अब्दुल रज्जाक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह दो दिनों से इलाके में नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी हाल ही में यहां किराए पर रहने आया था. इसलिए पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को भी उसके ठिकाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह बताया गया कि आरोपी ने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बड़ी रकम दान की थी और स्थानीय लोगों के साथ दोस्ती स्थापित करने की कोशिश की थी. नोटों के बंडल को जब्त करने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.