ETV Bharat / bharat

कटनी जीआरपी की हैवानियत!, दादी पोते को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जायेगी रूह - Katni GRP Brutality Video

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जीआरपी थाने से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और उसके नाबालिग पोते को थाने में बेरहमी से पीटा गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्यपाल से मिलने की बात कही है और राज्य सरकार की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े किये हैं.

Katni GRP Brutality
कटनी जीआरपी की हैवानियत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:44 PM IST

कटनी। कटनी जीआरपी से एक वीडियो सामने आया है, जो मानवता को शर्मसार करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में झर्रा टिकुरिया निवासी एक बुजुर्ग महिला और उसके नाबालिग पोते (जिसकी उम्र 15 साल है) को कटनी जीआरपी टीआई एवं स्टाफ बेरहमी से पीटता दिख रहा है. इतना भी नहीं, जब टीआई मैडम थक गईं, तब उनके स्टाफ ने हाथ आजमाया. बुजुर्ग महिला और उसके पोते को पुलिसकर्मी जिस बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं उसको देखकर रूह कांप जायेगी. इस वीडियो में कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने हैं जो अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

कटनी जीआरपी की हैवानियत (ETV Bharat)

राज्यपाल से मिलेंगे जीतू पटवारी

इस तालिबानी कार्रवाई का वीडियो कैसे जारी हुआ, इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस भी फ्रंट फुट पर आ गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस वीडियो को लेकर राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर ली है.

Katni GRP Brutality
दीदी पोते को बेरहमी से पीटा (Jitu Patwari X)

ये भी पढ़ें:

बुजुर्ग महिला के मुंह में भरा मानव मल और जमकर पीटा, जादू-टोने के शक में लोग बने हैवान

बैतूल में मोबाइल चोरी में पकड़े दो युवकों को बांधकर हेड कांस्टेबल ने बेरहमी से पीटा

जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडिल पर लिखा है -

" कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है. एक दलित मां - बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पीट पीट कर अर्धमृत कर दिया है. भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं. अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हे तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटना लगातार मोहन यादव की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े करती है. क्या हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी दलित परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं? मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं."

'जो कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी'

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का कहना है "जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई भी मासूम जुल्म नहीं सहेगा... भाजपा ने नक्सली डकैत माफिया सब खत्म किए हैं... कांग्रेस का काम बंटवारे का है. कांग्रेस गिद्ध राजनीति करती है जहां विपक्ष में है वहां ओछापन और जिन-जिन प्रदेशों में कांग्रेस सत्ता में है अगर कोई घटना घट जाती है तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत स्थानीय नेताओं के मुंह में दही जम जाता है..."

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेई का कहना है "मध्यप्रदेश में कानून का राज है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."

कटनी। कटनी जीआरपी से एक वीडियो सामने आया है, जो मानवता को शर्मसार करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में झर्रा टिकुरिया निवासी एक बुजुर्ग महिला और उसके नाबालिग पोते (जिसकी उम्र 15 साल है) को कटनी जीआरपी टीआई एवं स्टाफ बेरहमी से पीटता दिख रहा है. इतना भी नहीं, जब टीआई मैडम थक गईं, तब उनके स्टाफ ने हाथ आजमाया. बुजुर्ग महिला और उसके पोते को पुलिसकर्मी जिस बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं उसको देखकर रूह कांप जायेगी. इस वीडियो में कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने हैं जो अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

कटनी जीआरपी की हैवानियत (ETV Bharat)

राज्यपाल से मिलेंगे जीतू पटवारी

इस तालिबानी कार्रवाई का वीडियो कैसे जारी हुआ, इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस भी फ्रंट फुट पर आ गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस वीडियो को लेकर राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर ली है.

Katni GRP Brutality
दीदी पोते को बेरहमी से पीटा (Jitu Patwari X)

ये भी पढ़ें:

बुजुर्ग महिला के मुंह में भरा मानव मल और जमकर पीटा, जादू-टोने के शक में लोग बने हैवान

बैतूल में मोबाइल चोरी में पकड़े दो युवकों को बांधकर हेड कांस्टेबल ने बेरहमी से पीटा

जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडिल पर लिखा है -

" कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है. एक दलित मां - बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पीट पीट कर अर्धमृत कर दिया है. भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं. अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हे तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटना लगातार मोहन यादव की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े करती है. क्या हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी दलित परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं? मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं."

'जो कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी'

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का कहना है "जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई भी मासूम जुल्म नहीं सहेगा... भाजपा ने नक्सली डकैत माफिया सब खत्म किए हैं... कांग्रेस का काम बंटवारे का है. कांग्रेस गिद्ध राजनीति करती है जहां विपक्ष में है वहां ओछापन और जिन-जिन प्रदेशों में कांग्रेस सत्ता में है अगर कोई घटना घट जाती है तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत स्थानीय नेताओं के मुंह में दही जम जाता है..."

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेई का कहना है "मध्यप्रदेश में कानून का राज है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Aug 28, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.