ETV Bharat / bharat

प्रेमी संग प्रेमिका फरार, युवती के परिवारवालों ने युवक की मां को खंभे से बांधकर पीटा - woman tied to pole and beaten - WOMAN TIED TO POLE AND BEATEN

woman tied to pole and beaten : कर्नाटक में दबंगों ने एक महिला को उसके बेटे के किए की सजा दी. महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया. दरअसल उसका बेटा एक युवती को भगा ले गया है. लड़की के परिवारवालों ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया.

woman tied to pole and beaten
महिला को इसी खंभे से बांधकर पीटा गया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 6:42 PM IST

हावेरी (कर्नाटक): हावेरी जिले के रानीबेन्नूर तालुक के अरेमल्लपुर गांव में एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया. पुलिस ने बताया कि घटना चार दिन पुरानी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित महिला की उम्र 50 साल है. आरोप है कि युवती के परिवार के सदस्यों ने महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत के मुताबिक, दबंगों ने यह आरोप लगाकर हमला किया कि उसका बेटा उनकी बेटी को ले गया है.

अलग-अलग शिकायत दर्ज: घायल महिला का दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के संबंध में युवक और युवती के परिवार वालों की ओर से राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अलग-अलग दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी अंशू कुमार ने बताया कि 'हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के अरेमल्लापुर गांव में हुए इस मामले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला का फिलहाल दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. लापता युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है. पता चला है कि दोनों बालिग हैं और दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. इस मामले की जांच चल रही है.'

ये भी पढ़ें

ससुराल पहुंचे युवक को रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नी बोली- मेरी और पिता की हत्या करने आया था पति

हावेरी (कर्नाटक): हावेरी जिले के रानीबेन्नूर तालुक के अरेमल्लपुर गांव में एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया. पुलिस ने बताया कि घटना चार दिन पुरानी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित महिला की उम्र 50 साल है. आरोप है कि युवती के परिवार के सदस्यों ने महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत के मुताबिक, दबंगों ने यह आरोप लगाकर हमला किया कि उसका बेटा उनकी बेटी को ले गया है.

अलग-अलग शिकायत दर्ज: घायल महिला का दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के संबंध में युवक और युवती के परिवार वालों की ओर से राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अलग-अलग दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी अंशू कुमार ने बताया कि 'हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के अरेमल्लापुर गांव में हुए इस मामले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला का फिलहाल दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. लापता युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है. पता चला है कि दोनों बालिग हैं और दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. इस मामले की जांच चल रही है.'

ये भी पढ़ें

ससुराल पहुंचे युवक को रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नी बोली- मेरी और पिता की हत्या करने आया था पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.