बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी से एक चौंकाने देना वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर सात महीने पहले एक महिला को निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर घुमाया गया था और और उसके साथ मारपीट भी की गई थी. इस घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 29 फरवरी गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता की बेटी की शिकायत के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार, कथित घटना 31 जुलाई 2023 को तब हुई जब पीड़िता और उसके बेटे को सरकार की ओर से आवंटित तीन एकड़ जमीन में से आधा एकड़ जमीन पर अतिक्रमण का विरोध करने पर विरोधियों ने उनकी पिटाई की थी, साथ ही आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट भी की. बल्कि शिकायत दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
बता दें, इस घटना के संबंध में बेलगावी पुलिस अधिकारियों और तहसीलदार ने घटनास्थल का दौरा किया है और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया है. तहसीलदार ने जमीन का सर्वे कराकर अतिक्रमण हटा दिया है. वहीं, महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने के कथित मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में बात करते हुए, तहसीलदार संजय इंगाली ने कहा कि मीडिया में खबर देखकर मैंने और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. परिवार को 1993 में सरकार द्वारा तीन एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. पीड़ित महिला के परिवार के सदस्य हमारे पास आए हैं. जिलाधिकारी को सारी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है. डीसी के निर्देशानुसार सर्वे का काम किया गया है. महिला के कपड़े उतारकर मारपीट करने का मामला है. एक पुराना मामला है उस मामले पुलिस जांच करेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी.
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि यह मामला गुरुवार को तब सामने आया जब पीड़िता की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है.