चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माले महादेश्वर पहाड़ी पर दीपावली का जश्न मनाने बड़ी संख्या में युवा यहां पहुंच रहे हैं. इस बीच, कोल्लेगला तालुका के एक गांव के युवाओं ने दुल्हन पाने की कामना के साथ देश के प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में से एक माले महादेश्वर पहाड़ी की पदयात्रा की. युवाओं ने 110 किलोमीटर पैदल यात्रा की.
युवा श्रद्धालु मनु ने कहा, होसामलंगी गांव में 62 युवकों की शादी नहीं हुई है, वे अपने लिए रिश्ता ढूंढ-ढूंढकर थक चुके हैं, लेकिन उन्हें दुल्हन नहीं मिली. हमने भगवान मडप्पा (माले महादेश्वर) से हमारी मनोकामना पूरा करने की कृपा करने के लिए पदयात्रा शुरू की है.
बताया जाता है कि आसपास के जिन युवकों को शादी के लिए दुल्हन नहीं मिलती, वे हर साल समूह में माले महादेश्वर पहाड़ी की पदल यात्रा करते हैं और भगवाना से अपने लिए दुल्हन की मनोकामना करते हैं.
दीपावली मेला जोरों पर
महादेश्वर पहाड़ी पर दीपावली मेला 29 अक्टूबर से शुरू हो गया है और मंदिर को लाइट्स से सजाया गया है. इस अवसर पर भगवान का विशेष पूजन और अभिषेक पारंपरिक रूप से किया जाता है.
यहां कर्नाटक ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से भी लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शौचालय व्यवस्था, पेयजल, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए लगातार विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई है.
बेरोजगार युवा भी आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं...
चामराजनगर, मैसूर, मांड्या और बेंगलुरु सहित विभिन्न जिलों से हजारों भक्त हर साल माले महादेश्वर पहाड़ी की पदयात्रा पर जाते हैं. उनमें से अधिकांश अविवाहित युवक होते हैं. यहां आकर युवक प्रार्थना करते हैं कि उनकी शादी जल्दी हो जाए. बेरोजगार युवा भी भगवान महादेश्वर की पूजा करते हैं.
यह भी पढ़ें- SBI की शाखा में डकैती, लॉकर काटकर 12.95 करोड़ के सोने के आभूषण उठा ले गए चोर