शिवमोगा: कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के बागी नेता केएस ईश्वरप्पा पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ाने में लगे हैं. पार्टी आलाकमान के लाख मना करने के बाद भी वे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की जिद कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईश्वरप्पा आज शिवमोगा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी को अब भी उम्मीद है कि 22 अप्रैल तक वे उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मना लेंगे.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवमोगा से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों से लोग आए हैं. कार्यकर्ता घर-घर जाते हैं और हिंदुत्व के साथ अन्याय के बारे में बताते हैं. शिवमोगा के लोग मेरा समर्थन करेंगे. पहले से ही 25-30 हजार लोग हैं. ईश्वरप्पा के नामांकन जुलूस में लहराए भगवा झंडे. खास बात यह रही कि इस जुलूस में नरेंद्र मोदी के हमशक्ल ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा, ईश्वरप्पा के समर्थन में विभिन्न पारंपरिक कला मंडलों ने जुलूस में भाग लिया.
ईश्वरप्पा के नामांकन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बेल्लारी में कहा कि ईश्वरप्पा के पास अभी भी अपना नामांकन वापस लेने का मौका है. ईश्वरप्पा अपने बेटे के ई कंथेश को पड़ोसी हावेरी सीट से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं.
इससे पहले उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर हाल में चुनाव लड़ेगे. उन्होंने इस बात का दावा किया कि नामांकन के समय काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहेंगे.
सख्त रुख अपनाते हुए बागी नेता ने कहा कि अब बात करने का दौर समाप्त हो गया है. मैं इस मामले में अब किसी से भी बात नहीं करुंगा. मैं चुनावी मैदान में पूरी तरह से उतर चुका हूं. मेरे साथ हजारों समर्थकों हैं. अगर अब मैं पीछे हटा तो मेरे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा. उन्हें बीच मझदार में नहीं छोड़ूंगा. पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी जीत के भी दावे किए.
ईश्वरप्पा ने कहा कि जब मैं नामांकन दाखिल करुंगा तो उस समय हुजूम उमड़ेगा. सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं था कि चुनाव प्रचार के दौरान मुझे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी. उन्होने आगे कहा कि मेरे नामांकन के समय सभी लोग आएं. आप ही लोग मेरे प्रस्तावक हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन के समय राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता नहीं आ रहे क्योंकि मैने किसी को भी आने के लिए फोन नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी की फोटो मेरे दिल में है. इसमें अंतर नहीं किया जा सकता. वह कौन लोग हैं जो कह रहे हैं कि मैं मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल न करूं? उन्होंने पूछा कि उन्हें ये अधिकार किसने दिया? पीएम मोदी एक वैश्विक नेता हैं. वह मेरे लिए एक आदर्श हैं. देखते हैं कोर्ट क्या कहता है. वहीं, राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने हाल ही में अपनी तस्वीर और दोनों तरफ अपने बेटों की तस्वीर लगाकर राज्य की जनता से वोट मांगे थे. यह देखना होगा कि उन्हें कितने वोट मिलते हैं.
बता दें, बीजेपी ने शिवमोगा से उनके बेटे ई कांतेश को हावेरी लोकसभा सीट से टिकट देने से इंकार कर दिया था, जिस वजह से वे बागी रुख अपना रहे हैं. इसके चलते वे पार्टी के सीनियर लीडर बीएस येदियुरप्पा पर निशाना भी साध रहे हैं.