मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में एक निर्माण स्थल पर बेहद ही दुखद घटना घटी, शहर के बालमठ में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढह गई, जिसमें दो मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरे की मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 30 वर्षीय चंदन के रूप में हुई है, जो भूस्खलन के समय एक बड़े वाणिज्यिक परिसर के लिए खुदाई का काम कर रहा था. वहीं, बिहार निवासी राजकुमार को बचा लिया गया है.
यह आपदा दोपहर में हुई, जिसमें चंदन और बिहार के 18 वर्षीय राजकुमार नामक एक अन्य मजदूर फंस गए थे. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और सात घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान चलाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चंदन कुमार के शव को मिट्टी से बाहर निकालकर उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, चंदन कुमार का शव एक कंक्रीट स्लैब में छेद करने के बाद मिट्टी में फंसा हुआ मिला था. बुधवार दोपहर करीब 3.45 बजे स्लैब से उसका हाथ दिखाई दिया, जिसके बाद उसकी बॉडी को बाहर निकाला गया. इस दौरान जिला कलेक्टर मुल्लई मुगिलन, एडीसी संतोष कुमार, मैंगलोर पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल, डीसीपी सिद्धार्थ गोयल मौके पर मौजूद थे और उन्होंने बचाव अभियान की निगरानी की. यह दुर्घटना तब हुई जब इमारत को वाटरप्रूफ किया जा रहा था, तभी अचानक इमारत के किनारे की मिट्टी ढह गई.
ये भी पढ़ें-