बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार को कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा बुजुर्ग पत्नी के साथ हासन जिले में एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. चुनाव कर्मियों ने हाथों से सहारा देते हुए उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर ले गए. इसके बाद बुजुर्ग दंपती ने अपना वोट डाला.
मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि बीजेपी-जेडीएस 14 में से 14 सीटें जीतने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो के साथ वादे कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री हैं? क्या खड़गे मुख्यमंत्री हैं या प्रधानमंत्री हैं? कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है और उन्हें मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस पर गिफ्ट कार्ड बांटने का आरोप
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी अपनी पत्नी अनिता और बेटे निखिल के साथ रामानगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए 10,000 रुपये या उससे अधिक के उपहार कार्ड बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से कांग्रेस के नेता सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे गिफ्ट कार्ड बांट कर अवैध तरीके से वोट हासिल करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: चुनाव आयोग की टीम ने 4.8 करोड़ कैश जब्त किया, BJP उम्मीदवार पर FIR दर्ज