ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: कर्नाटक में भाजपा की 17 सीटों पर बढ़त, यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना हारे - Lok Sabha Election Results 2024

Karnataka Lok Sabha Election Results 2024: कर्नाटक में लोकसभा की सभी 28 सीटों में से भाजपा 17 सीट, जेडीएस दो और कांग्रेस नौ सीटें जीतती दिख रही है. वहीं, कई महिलाओं के यौन शोषण में गिरफ्तार हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना हार गए हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 5:37 PM IST

Karnataka Lok Sabha Election Results 2024
यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना (ANI)

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए 295 और इंडिया गठबंधन 231 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताकि, राज्य में भाजपा 17 सीट और एनडीए में शामिल जेडीएस दो सीट जीत रही है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस नौ सीटें जीतती दिख रही है.

वहीं, कई महिलाओं के यौन शोषण में गिरफ्तार किए गए हासन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल ने प्रज्वल को 42,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. वहीं, मांड्या सीट से पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. कोलार सीट भी जेडीएस ने जीत ली है. यहां जनता दल (सेक्युलर) के एम मल्लेश बाबू ने कांग्रेस उम्मीदवार केवी गौतम को 71,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीआई राघवेंद्र ने शिवमोगा से 2,43,715 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. बेलगावी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने 1,67,985 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

बेंगलुरु-मध्य से कांग्रेस के मंसूर अली खान हारे
बेंगलुरु-मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद पीसी मोहन ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 32,000 मतों के अंतर से हराया. बता दें, भाजपा दो दशकों से बेंगलुरु शहर की तीनों सीटों पर जीतती आ रही है. भाजपा 2004 से बेंगलुरु उत्तर, 2009 से बेंगलुरु मध्य और 1991 से बेंगलुरु दक्षिण लगातार जीत रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी वाराणसी से आगे, स्मृति ईरानी 15000 से अधिक वोटों से पीछे, राहुल वायनाड में 50 हजार और रायबरेली में 18 हजार से अधिक वोटों से आगे

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए 295 और इंडिया गठबंधन 231 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताकि, राज्य में भाजपा 17 सीट और एनडीए में शामिल जेडीएस दो सीट जीत रही है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस नौ सीटें जीतती दिख रही है.

वहीं, कई महिलाओं के यौन शोषण में गिरफ्तार किए गए हासन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल ने प्रज्वल को 42,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. वहीं, मांड्या सीट से पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. कोलार सीट भी जेडीएस ने जीत ली है. यहां जनता दल (सेक्युलर) के एम मल्लेश बाबू ने कांग्रेस उम्मीदवार केवी गौतम को 71,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीआई राघवेंद्र ने शिवमोगा से 2,43,715 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. बेलगावी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने 1,67,985 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

बेंगलुरु-मध्य से कांग्रेस के मंसूर अली खान हारे
बेंगलुरु-मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद पीसी मोहन ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 32,000 मतों के अंतर से हराया. बता दें, भाजपा दो दशकों से बेंगलुरु शहर की तीनों सीटों पर जीतती आ रही है. भाजपा 2004 से बेंगलुरु उत्तर, 2009 से बेंगलुरु मध्य और 1991 से बेंगलुरु दक्षिण लगातार जीत रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी वाराणसी से आगे, स्मृति ईरानी 15000 से अधिक वोटों से पीछे, राहुल वायनाड में 50 हजार और रायबरेली में 18 हजार से अधिक वोटों से आगे

Last Updated : Jun 4, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.