ETV Bharat / bharat

मॉल में धोती पहनकर इंट्री न देने पर राज्य सरकार नाराज, मालिक ने उठाया बड़ा कदम - SECURITY GUARD DENYING FARMER ENTRY

SECURITY GUARD DENYING FARMER ENTRY: धोती पहने किसान को मॉल में प्रवेश ना देने पर BBMP द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद जीटी मॉल के मालिक ने स्वेच्छा से मॉल बंद कर दिया. बता दें, बुधवार को मगदी रोड स्थित जीटी मॉल में हावेरी के एक किसान को सुरक्षा गार्ड ने मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया था, क्योंकि वह धोती पहने हुए था. पढ़ें पूरी खबर...

SECURITY GUARD DENYING FARMER ENTRY
धोती पहनकर मॉल पहुंचे किसान को नहीं मिला प्रवेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:10 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जीटी मॉल में किसान को धोती पहनकर प्रवेश न देने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु महानगर पालिका ने मॉल मालिक को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस को गंभीरता से लेते हुए मॉल को स्वेच्छा से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बता दें, सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मॉल से वापस जाने के लिए कहा.

इससे पहले राज्य सरकार ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया. सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार हैरान करने वाला रहा. किसान के साथ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और लोगों ने इसका काफी विरोध किया. इस मुद्दे को कर्नाटक विधानसभा सत्र में भी उठाया गया. कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया.

गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में बेंगलुरु महानगर पालिका को मॉल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. सरकार ने मॉल को सात दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.

सरकार के एक्शन के बाद जीटी मॉल के मालिक के बेटे ने कहा कि ये घटना उनके मॉल में नए स्टाफ की गलती की वजह से हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मॉल मालिक होने के नाते मैं इस घटना के लिए सभी किसानों से माफी मांगता हूं. हमने उस स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है.

हमारे पिता ने भी पीड़ित किसान से बात की और माफी मांगी. बीबीएमपी से नोटिस मिला है. उन्होंने घटना की जानकारी देने के लिए नोटिस दिया है. इस नोटिस को गंभीरता स लेते हुए हमने स्वेच्छा से बंद कर दिया है. हम अगले नोटिस तक मॉल बंद रखेंगे. हम गलती के लिए क्षमा चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जीटी मॉल में किसान को धोती पहनकर प्रवेश न देने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु महानगर पालिका ने मॉल मालिक को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस को गंभीरता से लेते हुए मॉल को स्वेच्छा से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बता दें, सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मॉल से वापस जाने के लिए कहा.

इससे पहले राज्य सरकार ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया. सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार हैरान करने वाला रहा. किसान के साथ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और लोगों ने इसका काफी विरोध किया. इस मुद्दे को कर्नाटक विधानसभा सत्र में भी उठाया गया. कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया.

गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में बेंगलुरु महानगर पालिका को मॉल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. सरकार ने मॉल को सात दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.

सरकार के एक्शन के बाद जीटी मॉल के मालिक के बेटे ने कहा कि ये घटना उनके मॉल में नए स्टाफ की गलती की वजह से हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मॉल मालिक होने के नाते मैं इस घटना के लिए सभी किसानों से माफी मांगता हूं. हमने उस स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है.

हमारे पिता ने भी पीड़ित किसान से बात की और माफी मांगी. बीबीएमपी से नोटिस मिला है. उन्होंने घटना की जानकारी देने के लिए नोटिस दिया है. इस नोटिस को गंभीरता स लेते हुए हमने स्वेच्छा से बंद कर दिया है. हम अगले नोटिस तक मॉल बंद रखेंगे. हम गलती के लिए क्षमा चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.