बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु शहर के रामेश्वरम कैफे विस्फोट के अगले दिन यानी दो मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री परमेश्वर को एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें बसों, ट्रेनों, मंदिरों और होटलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई.
जानकारी के अनुसार ई-मेल पिछले शनिवार दोपहर 2:48 बजे भेजा गया था और इसे लेकर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ई-मेल शाहिद खान के नाम से आया था. स्विट्जरलैंड स्थित एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ईमेल सेवा का उपयोग करते हुए, शाहिद खान के नाम पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था.
यह मेल कर्नाटक सरकार, मुख्यमंत्री, गृह सचिव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासनिक प्रभाग, बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय के डीसीपी सहित विभिन्न आधिकारिक खातों में भेजा गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो ई-मेल में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का जिक्र किया गया और उसे सिर्फ एक ट्रेलर बताया गया था.
ई-मेल में एक धमकी भरा संदेश भी मिला कि अगर 2.5 मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया गया तो पूरे कर्नाटक में बसों, ट्रेनों, टैक्सियों, मंदिरों, होटलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर विस्फोट किए जाएंगे.
ईमेल में प्राप्त संदेश में कहा गया है कि हम दूसरा ट्रेलर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे अंबारी उत्सव बस में ब्लास्ट किया जाएगा. उनकी मांगें, अगला कदम और वर्तमान में भेजे जा रहे मेल संदेश के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रकाशित किए जाएंगे.