शिवमोगा: भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व डीसीएम केएस ईश्वरप्पा ने अपने बेटे कांतेश के हावेरी लोकसभा से टिकट न मिलने पर विद्रोह कर दिया हैं, उन्होंने इसका जिम्मेदार पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र से नाराज चल रहे ईश्वरप्पा ने ऐलान किया है कि वह शिवमोगा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कल उन्हें मनाने के लिए उनके घर आए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से कहा, 'मैं हिंदुत्व पार्टी को बचाने और परिवार की राजनीति को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. इसमें चुनाव से हटने का कोई सवाल ही नहीं है'.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश भाजपा के संगठन सचिव राजेश रविवार सुबह उनके घर आए थे. उन्होंने ही मुझे पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन मैंने कहा कि मैं नहीं आऊंगा, मैं चुनाव जीतकर मोदी का समर्थन करूंगा. मैं मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके साथ रहुंगा. ईश्वरप्पा ने आगे कहा कि उन्होंने यह बात राष्ट्रीय नेताओं को बता दी है.
ईश्वरप्पा ने आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय नेताओं को अपने चुनाव लड़ने का कारण बता दिया है. उन्होंने कांतेश को एमएलसी बनाने का वादा किया है, लेकिन ये विधायक, सांसद बनाने का मामला नहीं है. प्रदेश में कई श्रमिक परेशान हैं, यह ठीक होना चाहिए और पार्टी को शुद्ध करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे हिंदुत्व को कुचल रहे हैं, यह ठीक होना चाहिए. जैसा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं, कर्नाटक में भाजपा में बदलाव होना ही चाहिए.
बता दें दावणगेरे निर्वाचन क्षेत्र से सांसद जीएम सिद्धेश्वर की पत्नी को टिकट दिए जाने से नाराज जिले के नेताओं ने एक बैठक की है. उम्मीदवार बदलने को लेकर पूर्व मंत्री एसए रवींद्रनाथ और एमपी रेणुकाचार्य के नेतृत्व में पूर्व मेयर बीजे अजयकुमार के आवास पर बैठक हुई. जिसमें नेताओं ने मांग की है कि योग्य लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए और तीन दिन के अंदर उम्मीदवार बदलना होगा.
पूर्व मंत्री एसए रवींद्ननाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवमोगा आ रहे हैं और हममें से कोई भी उस कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा. इतना ही नहीं दुग्गम्मा यात्रा के बाद दोबारा बैठक कर स्पष्ट निर्णय लिया जाएगा. उन्होनें आगे कहा कि हमलोग काम तब ही करेंगे जब सिद्धेश्वर के परिवार के अलावा किसी और को टिकट देने का फैसला किया जाएगा. सिद्धेश्वर के परिवार के सदस्य के उम्मीदवार बनने पर हार निश्चित है. उन्होनें स्पष्ट कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा उम्मीदवार को क्षेत्र से जिताना है. उन्होंने मांग किया कि अगर पार्टी दावणगेरे में नहीं हारती है, तो उन्हें किसी और को टिकट देना चाहिए.
पीएम मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री के रुप में देखने के सवाल पर पूर्व मंत्री रेणुकाचार्य ने जवाब दिया, यह हमारी इच्छा और सपना है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. हमने रवीन्द्रनाथ के नेतृत्व में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि दावणगेरे में लोकसभा उम्मीदवार बदला जाना चाहिए. सिद्धेश्वर परिवार के अलावा किसी और के लिए टिकट की घोषणा की जानी चाहिए.