बेंगलुरु: कर्नाटक में मैसूरु विकास प्राधिकरण (MUDA) और वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम घोटाले को लेकर BJP और कांग्रेस के बीच ठन गई है. इस घोटाले के विरोध में BJP और JD(S) के विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद के अंदर पूरी रात जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. विधायकों ने रातभर हनुमान चालीसा पढ़ी और भजन गाए.
![Karnataka BJP Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/img-20240725-wa0000_2507newsroom_1721875351_333.jpg)
मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण ( MUDA ) में कथित वैकल्पिक स्थल घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शामिल होने का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टी ने विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों के अंदर पूरी रात धरना दिया. बता दें कि BJP ने इस मामले को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया और चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ने ये कहते हुए चर्चा की अनुमति नहीं दी कि सरकार ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पी एन देसाई के नेतृत्व में एकल सदस्यीय आयोग बनाया है, जिसने जांच शुरू भी कर दी है. ऐसे में सदन में इसकी चर्चा की आवश्यकता नहीं है.
![Karnataka BJP Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/img-20240725-wa0001_2507newsroom_1721875351_408.jpg)
क्या है विरोध प्रदर्शन का मामला
भाजपा सदस्यों ने बुधवार को सदन में मुडा घोटाले पर चर्चा की अनुमति देने के लिए प्रस्ताव पेश किया. लेकिन स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया. इससे नाराज विपक्षी सदस्य सदन के वेल में आ गए और राज्य सरकार और स्पीकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी. इसलिए, उन्होंने सदन में सरकार के खिलाफ रात भर विरोध प्रदर्शन किया.
![Karnataka BJP Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/img-20240725-wa0004_2507newsroom_1721875351_790.jpg)
भोजन करने से किया इनकार
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक, विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालावाड़ी नारायणस्वामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र सहित भाजपा और जद (एस) के विधायकों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. विधानसभा सचिव एमके विशालाक्षी ने प्रदर्शनकारी सदस्यों के लिए रात्रिभोज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. तब आर. अशोक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम मुदा और वाल्मीकि विकास निगम घोटाले के पैसे से खाना नहीं खाएंगे. फिर सभी विधायकों ने पूरी बिना खाए पीए रात सदन में बिताई.
![Karnataka BJP Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/img-20240725-wa0007_2507newsroom_1721875351_309.jpg)
हनुमान चालीसा और भजन गाकर जताया विरोध
सोने से पहले सभी विधायक एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा और भजन का पाठ किए. पूरी रात सभी विधायक विधानसभा में जमीन पर चद्दर बिछाकर सोए. बता दें, बीजेपी ने MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) घोटाला मामले को लेकर चर्चा की मांग के दौरान भी स्पीकर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. विधानसभा का सत्र शुक्रवार तक चलेगा. ऐसे में आज भी दिनभर विधानसभा में भारी हंगामे के आसार हैं.
![Karnataka BJP Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/img-20240725-wa0008_2507newsroom_1721875351_594.jpg)