ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में कांवड़ियों का उत्पात! DJ हटाने और कांवड़ खंडित होने पर हुए बेकाबू, दारोगा और युवक पर किया हमला - Ruckus By Kanwariyas In Haridwar - RUCKUS BY KANWARIYAS IN HARIDWAR

Ruckus By Kanwariyas In Haridwar कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार कांवड़ियों द्वारा उत्पात की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. रुड़की में ई-रिक्शा चालक से मारपीट के बाद अब दारोगा और युवक पर हमले की घटना सामने आई है. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Ruckus By Kanwariyas In Haridwar
हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने युवक की पिटाई की. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 5:25 PM IST

हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने युवक की पिटाई की. (VIDEO- ETV Bharat)

हरिद्वारः कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस के लिए कानून व्यवस्था संभालना चुनौती बनता जा रहा है. शुक्रवार को कांवड़ियों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर डीजे को लेकर शुरू हुए विवाद में दारोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया था. जबकि रात होते-होते बहादराबाद-धनौरी रोड पर कांवड़ियों ने एक युवक को मार-मारकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है युवक की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई थी. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा.

शुक्रवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र के धनौरी रोड पर बाइक सवार युवक की टक्कर से मेरठ से आए कांवड़ियों के दल में से एक की कांवड़ खंडित हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ा तो कांवड़ियों ने बाइक सवार को लात-घूसों से मार-मारकर अधमरा कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मामले को संभालते हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी देते हुए बहादराबाद कोतवाली प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि कुछ कांवड़ियों का गंगाजल को लेकर विवाद हो गया था, जिसे मौके पर सुलझाया गया और उन्हें जल देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. कांवड़ियों की मारपीट से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

दारोगा पर किया हमला: वहीं, दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. जहां बहादराबाद टोल प्लाजा पर खड़े कांवड़ियों को दरोगा सुधांशु कौशिक ने डीजे हटाने के लिए कहा. जिस पर कांवड़िए गुस्सा हो गए और उन्होंने दारोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया. दोनों ही मामलों को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि दोनों घटनाओं के वीडियो फुटेज पुलिस के पास हैं. घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है. निश्चित ही उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में अवैध शराब का जखीरा बरामद, कांवड़िए के भेष में कर रहे थे तस्करी, दो अरेस्ट

हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने युवक की पिटाई की. (VIDEO- ETV Bharat)

हरिद्वारः कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस के लिए कानून व्यवस्था संभालना चुनौती बनता जा रहा है. शुक्रवार को कांवड़ियों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर डीजे को लेकर शुरू हुए विवाद में दारोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया था. जबकि रात होते-होते बहादराबाद-धनौरी रोड पर कांवड़ियों ने एक युवक को मार-मारकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है युवक की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई थी. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा.

शुक्रवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र के धनौरी रोड पर बाइक सवार युवक की टक्कर से मेरठ से आए कांवड़ियों के दल में से एक की कांवड़ खंडित हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ा तो कांवड़ियों ने बाइक सवार को लात-घूसों से मार-मारकर अधमरा कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मामले को संभालते हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी देते हुए बहादराबाद कोतवाली प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि कुछ कांवड़ियों का गंगाजल को लेकर विवाद हो गया था, जिसे मौके पर सुलझाया गया और उन्हें जल देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. कांवड़ियों की मारपीट से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

दारोगा पर किया हमला: वहीं, दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. जहां बहादराबाद टोल प्लाजा पर खड़े कांवड़ियों को दरोगा सुधांशु कौशिक ने डीजे हटाने के लिए कहा. जिस पर कांवड़िए गुस्सा हो गए और उन्होंने दारोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया. दोनों ही मामलों को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि दोनों घटनाओं के वीडियो फुटेज पुलिस के पास हैं. घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है. निश्चित ही उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में अवैध शराब का जखीरा बरामद, कांवड़िए के भेष में कर रहे थे तस्करी, दो अरेस्ट

Last Updated : Jul 27, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.