कानपुर : शहर के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. शहर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है. पहले इस सेवा की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी थी, लेकिन अब उससे पहले ही लोगों को यह सौगात मिलने जा रही है. अभी लोग सप्ताह में 4 दिन ही इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. कानपुर से हैदराबाद की सीधी उड़ान के लिए इंडिगो कंपनी ने अप्रूवल देने के साथ शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान रहेगी. हैदराबाद से 180 सीटर फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11:00 बजे आएगी. इसके बाद यहां से 11:30 बजे वापस जाएगी. इसका किराया लगभग 3500 रुपये होगा. भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि कानपुर से अन्य शहरों के लिए सीधी फ्लाइट कनेक्टीविटी के लिए प्रयास जारी है.
पहले 2 अक्टूबर से शुरू होनी थी सेवा : कानपुर एयरपोर्ट के अफसरों ने पहले कानपुर-हैदराबाद सीधी फ्लाइट की शुरुआत के लिए 2 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया था. इसके बाद इसे और पहले शुरू किए जाने का फैसला लिया गया. अब इसी महीने की 27 तारीख से ही कानपुर की लाखों की आबादी को हैदराबाद जाने के लिए कानपुर से सीधे फ्लाइट मिल सकेगी. भाजपा सांसद ने कुछ दिनों पहले ही संसद में कोलकाता, अमृतसर, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू के लिए कानपुर से सीधी फ्लाइट सेवा से जोड़ने की मांग रखी थी.
दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट का समय बदला : कानपुर एयरपोर्ट के अफसरों ने बताया कि ऐसे यात्री जो अब फ्लाइट से सीधे दिल्ली जाना चाहते हैं, उन्हें अब आगामी 5 दिनों तक दिल्ली की उड़ान की सुविधा दोपहर के बजा सुबह मिलेगी. कंपनी ने 5 दिनों के लिए समय में बदलाव किया है. रक्षाबंधन पर लोगों की वापसी को देखते हुए लोड बढ़ाने की संभावना भी विमानन कंपनी की ओर से जताई गई है. इसलिए कंपनी ने फ्लाइट का समय बदला है.
अभी विमानन कंपनी की ओर से 180 सीटर विमान दिल्ली की उड़ान के लिए प्रयोग किया जा रहा है. कभी-कभी इसकी संख्या 220 सीटों तक कर दी जाती है. कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि मंगलवार से लेकर 23 अगस्त और 27 अगस्त को दिल्ली की उड़ान सुबह 10:25 बजे आएगी और 10:55 बजे वापस जाएगी.
प्रयागराज से भी होगी सेवा की शुरआत : कानपुर के बाद 28 सितंबर से प्रयागराज से भी हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत होने की संभावना है. सप्ताह में 3 दिन लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इंडिगो की ओर से जल्द शेड्यूल जारी होने की संभावना है. हैदराबाद के लिए यह पहली सीधी फ्लाइट होगी. इससे पहले डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी.
इन शहरोंं के लोगों को पहले से मिल रही सुविधा : सूबे के वाराणसी, गोरखपुर, आगरा और लखनऊ से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइटें हैं. इनमें लखनऊ-गोरखपुर के लोगों को काफी समय पहले से इस सुविधा का लाभ मिल रहा है. जुलाई महीने में बनारस से भी हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत कर दी गई.
यह भी पढ़ें : बनारस से हैदराबाद की फ्लाइट शुरू; अकासा एयरलाइंस की नई विमान सेवा 2 घंटे में पहुंचाएगी मोतियों के शहर