चंडीगढ़: बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान नेता सक्रिय हो गये हैं. उन्होंने कंगना रनौत के डोप टेस्ट की मांग की है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कंगना पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. किसान नेता ने CISF जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है.
'कंगना की बातों से किसानों को ठेस पहुंची'
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि बहन कंगना रनौत, जो कि बीजेपी सांसद हैं उनका कहना है कि उनको सीआईएसएफ की जवान एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा है. थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है. कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं. जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.
'कंगना रनौत का टेस्ट होना चाहिए'
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं. मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगती है. दूसरा ये कहा जा रहा है कि कंगना रनौत ने भी बदतमीजी की है, इसलिए जरूर डोप टेस्ट भी होना चाहिए. यह जांच का विषय है. हम किसी भी घटना को जस्टिफाई नहीं कर रहे हैं.
'CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो आगे विचार करेंगे'
पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर जूता फेंका गया था. केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया. कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं. इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं. इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है. ये कोई जानबूझकर नहीं किया गया है. इत्तेफाक से भावना प्रकट की गई है. इस पर मोर्चा आगे की रणनीति विचार कर तय करेगा.
कंगना रनौत 4 जून को आये लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद बनी हैं. गुरुवार को वो हिमचाल प्रदेश से दिल्ली जा रहीं थी. उन्हें चंडीगढ़ से फ्लाइट पकड़नी थी. कंगना के मुताबिक जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनके साथ बद्तमीजी की और उन्हें थप्पड़ मारा. कंगना ने दिल्ली में पहुंचकर इसकी शिकायत की.
कौन है थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर?
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएप जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. वो पंजाब के सुलतानपुर लोधी की रहने वाली बतायी जा रही है. ये भी बताया जा रहा है कि कुलविंदर का भाई भी किसान नेता है. थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो 100 रुपये लेकर आती हैं. इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है. इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सीआईएसएफ ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाने में शिकायत दी है.