चंडीगढ़: बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित थप्पड़ मारने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. कंगना के मुताबिक दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली गलौज की. इस मामले में आरोपी महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
'मुझे नौकरी खोने का डर नहीं': एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने घटना के संबंध में 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का भी आदेश दिया है. इस मामले में महिला सिपाही कुलविंदर कौर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर प्रतिक्रिया दी. उसने लिखा "मुझे ये नौकरी खोने का डर नहीं है...मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने के लिए तैयार हूं"
'मैं किसान की बेटी': एक और पोस्ट कर कुलविंदर कौर ने कहा कि जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते. "मुझे नौकरी की धौंस ना दें। मैं किसान की बेटी हूं, मुझे अपना जीवन यापन करना अच्छे से आता है। मेरे अंदर इतनी काबिलियत है मैं संघर्ष करके दोबारा नौकरी ले सकती हूं"
क्या है पूरा मामला? गुरुवार को कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची. कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मारा और गाली गलौज की. इसके बाद महिला सुरक्षाकर्मी का वीडियो भी सामने आया. जिसमें उसने कहा "किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि धरने पर महिलाएं 100-100 रुपये लेकर बैठती हैं. उस आंदोलन में मेरी मां भी थी."
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के इसी बयान से खफा सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मारा. घटना के कुछ ही घंटों बाद कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए.