जोधपुर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रोड शो कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए समर्थन मांगा. हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 8 से शुरू हुआ रोड शो प्रथम पुलिया के पास जाकर खत्म हुआ. रोड शो समाप्त होने से ठीक पहले कंगना रनौत ने वहां मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको 400 पार का लक्ष्य पूरा करने के लिए वोट देना है और मोदीजी के हाथ मजबूत करने हैं. उन्होंने कहा कि लोग वोट करते समय जिसका सर तन से जुदा हुआ, उसके बारे में सोच कर वोट करें.
कंगना रनौत ने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं भी कोई क्षत्रिय रहे, लेकिन उनका संबंध राजस्थान से जरूर होता है. उन्होंने कहा कि आपको वोट करते समय जिस कन्हैयालाल टेलर का सर तन से जुदा किया गया था, उसके परिवार के बारे में सोचकर भी वोट करना है. कंगना ने कहा कि मैं आपकी बेटी हूं. आपकी बहन हूं. मुंबई में कांग्रेस की मिलीजुली सरकार ने मेरा घर तोड़ दिया. मेरे चरित्र पर अंगुली उठाई. लेकिन क्षत्रिय खून की ललकार ने उनका तख्ता पलट कर दिया.
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कंगना ने कहा कि यह वह पार्टी है जो सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाती है. रोड शो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नहीं पहुंच पाए. उनकी जगह पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और शेखावत की दोनों पुत्रियां कंगना के साथ मौजूद रहीं. रोड शो के बाद कंगना का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा का कार्यक्रम भी था, लेकिन 10 बजने के चलते भाजपा ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
पाली में भी किया रोड शो, कल बाड़मेर में: कंगना ने मंगलवार शाम को पाली शहर में भाजपा प्रत्याशी प्रीति चौधरी के साथ रोड शो किया. इसके बाद वह जोधपुर पहुंची थीं. बुधवार को कंगना पहले जैसलमेर और उसके बाद बाड़मेर शहर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए समर्थन जुटाएंगी.