ETV Bharat / bharat

गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा, आत्मविश्वास से दिखी लबरेज, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद - Gandeya Assembly by election - GANDEYA ASSEMBLY BY ELECTION

Kalpana Soren filed nomination. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. पर्चा दाखिल करने के दौरान वह आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं. कल्पना सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं.

Kalpana Soren filed nomination form as Jharkhand Mukti Morcha candidate for Gandeya Assembly by election
Kalpana Soren filed nomination form as Jharkhand Mukti Morcha candidate for Gandeya Assembly by election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 1:10 PM IST

गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा

गिरिडीहः 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. ऐसे में इस सीट को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है. सोमवार को इस सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से कल्पना सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के समय सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद थे. उनके अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सुदिव्य कुमार, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के साथ कल्पना सोरेन सोमवार की दोपहर गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के चैंबर में पहुंची और यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया.

सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद खाली हुई सीट

यहां बता दें कि राज्य के राजनीतिक उठा पटक के बीच दिसंबर 2023 में गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. सरफराज के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई. बाद में झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा का सांसद बनाया. इस बीच लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई. चुनाव घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना, नोमिनेशन के बाद होगी सभा, सीएम, मंत्री के साथ कई नेता होंगे शामिल

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जनसभा में जुटेंगे हजारों लोग

गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा

गिरिडीहः 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. ऐसे में इस सीट को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है. सोमवार को इस सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से कल्पना सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के समय सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद थे. उनके अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सुदिव्य कुमार, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के साथ कल्पना सोरेन सोमवार की दोपहर गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के चैंबर में पहुंची और यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया.

सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद खाली हुई सीट

यहां बता दें कि राज्य के राजनीतिक उठा पटक के बीच दिसंबर 2023 में गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. सरफराज के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई. बाद में झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा का सांसद बनाया. इस बीच लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई. चुनाव घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना, नोमिनेशन के बाद होगी सभा, सीएम, मंत्री के साथ कई नेता होंगे शामिल

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जनसभा में जुटेंगे हजारों लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.