पटना: कल्कि इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में भविष्यवाणी, सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित पौराणिक विज्ञान कथा की एक अनूठी अवधारणा है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
हाउसफुल हैं थियेटर: इसका संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है. 27 जून बृहस्पतिवार को फिल्म रिलीज हो गई है और राजधानी पटना के कई सिनेमाघर में धमाल मचा रही है. वहीं थियेटर हाउसफुल जा रहे हैं.
"फिल्म बहुत बढ़िया है. आधा घंटा बोरिंग है. भैरवा का रोल मस्त है. दीपिका का रोल भी अच्छा है. पार्ट टू का इंतजार है."- दर्शक
'कल्कि हॉलीवुड को टक्कर देगी': कल्कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने बताया कि यह फिल्म हॉलीवुड को टक्कर देने वाली है और इस फिल्म में हर किराएदार एक अलग भूमिका में है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ ही प्रभास के रोल को काफी सराहा जा रहा है.
"बोर होने वाली मूवी नहीं है. बहुत अच्छी नहीं है. आदिपुरुष की तरह नहीं है. ग्राफिक्स जबरदस्त है."- दर्शक
'पार्ट टू आने का इंतजार'-दर्शक: पटना के रीजेंट थिएटर में भी कल्कि धमाल मचा रही है. कुछ लोगों ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की तो कुछ लोगों का कहना है कि फर्स्ट हाफ से ज्यादा अच्छा सेकेंड हाफ है. फिल्म देखने के बाद एक दर्शक ने कहा कि फिल्म कुछ देर तक थोड़ा बोरिंग है, लेकिन उसके बाद जबरदस्त बनाई गई है. वहीं फिल्मों में सस्पेंस भी रखा गया है. यह सस्पेंस कहीं ना कहीं जब इसका पार्ट 2 आएगा तो लोगों को समझ में आएगा.
"यह फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक फिल्म है. कहानी बहुत अच्छी है. बच्चों के लिए काफी अच्छी मूवी है. थ्री डी में देखकर बहुत आनंद आया."- दर्शक
'जैसा सोचा था उससे भी अच्छी है कल्कि':दर्शकों ने साफ तौर से बताया है कि कल्कि फिल्म अपने आप में लाजवाब है और कई दशक के बाद ऐसी फिल्म देखने को मिली है. वहीं कई दर्शकों ने बताया कि इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार था जो इंतजार आज खत्म हुआ और इस फिल्म के विषय में जैसी कल्पना की थी, वैसे ही फिल्म बनाई गई है.
'बहुत दिनों बाद ऐसी फिल्म देखने को मिली': एक दर्शक ने कहा कि काफी अच्छी फिल्म है. यह फिल्म परिवार के साथ भी देखा जा सकता है. दर्शकों को अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग काफी भा रही है. यह फिल्म महाभारत से जुड़ी फिल्म है. कर्ण और अश्वत्थामा पर आधारित फिल्म है.
इसे भी पढ़ें-