ETV Bharat / bharat

मणिशंकर अय्यर पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो वहीं जाकर रहें,भारत को उनकी सलाह की जरुरत नहीं - Kailash Vijayvargiya Interview - KAILASH VIJAYVARGIYA INTERVIEW

चुनावी प्रबंधन में माहिर बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भारत को उनकी सलाह की जरुरत नहीं है. ईटीवी भारत एमपी की ब्यूरो हैड शिफाली पांडे ने ऐसे ही कुछ खास मुद्दों पर उनकी राय जानी. देखिए कैलाश विजयवर्गीय का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

KAILASH VIJAYVARGIYA ON ETV BHARAT
कैलाश विजयवर्गीय से खास बातचीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 9:50 PM IST

ईटीवी भारत से कैलाश विजयवर्गीय की खास बातचीत (ETV Bharat)

इंदौर। एमपी में आखिरी चरण की वोटिंग में गिने-चुने दिन बचे हैं. इस चरण में इंदौर लोकसभा के लिए भी वोट डाले जाने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी जहां यहां से जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी है वहीं कांग्रेस नोटा पर बटन दबाने की अपील लोगों से कर रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता और मालवा में विधानसभा चुनाव में अपना जादू दिखाने वाले कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इंदौर नकारात्मक नहीं सकारात्मक सोच के साथ चलने वाले लोगों का शहर है. ऐसे ही कुछ खास मुद्दों पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.

'खूब खाओ, खूब एक्सरसाइज करो और खूब काम करो'

एमपी की राजनीति के चमकते सितारे कैलाश विजयवर्गीय किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी चुनावी सियासत को लेकर. ईटीवी भारत एमपी की ब्यूरो हैड जब उनसे चर्चा के लिए पहुंची तो महफिल सजी थी, जश्न मनाया जा रहा था, लजीज पकवानों की दावत चल रही थी, मालूम पड़ा कि उनकी शादी की सालगिरह है. बस फिर क्या था उनसे पूछ लिया कि लोगों को कैसे स्वस्थ और निरोगी रहना है तो उनका जवाब था कि "खूब खाओ और खूब एक्सरसाइज करो और खूब काम करो. अच्छा खाएंगे तो अच्छा शरीर बनेगा, मेहनत करेंगे और अच्छा काम कर पाएंगे."

चुनावी सियासत में आरोपों की झड़ी लगने के सवाल पर उनका जवाब भी उतना ही बेबाक था. उन्होंने कहा कि कोई कैसा भी आरोप लगाए, सवाल ये है कि उस आरोप में सत्यता कितनी है, लोग आरोप लगाने वालों को ही मूर्ख बोलते हैं.

'इंदौर सकारात्मक लोगों का शहर है'

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के नाम वापिसी के बाद कांग्रेस यहां नोटा के लिए कैंपेन चला रही है. ऐसे में इंदौर कैलाश विजयवर्गीय की होम पिच है और जब उनसे पूछा कि इसे आप किस रूप में देखते हैं तो उनका जवाब था कि "फ्रस्ट्रेट लोग होते हैं वे हमेशा नकारात्मक काम करते हैं और नकारात्मक प्रचार करते हैं लेकिन इंदौर सकारात्मक लोगों का शहर है. ये शहर सारे देश को प्रेरणा देता है, सफाई के मामले में 7 साल से नंबर एक है, ये सकारात्मकता है. खानपान में देखें तो इंदौर देश में अव्वल है. यहां हर चेहरा हंसता हुआ मिलेगा और हर आदमी यहां मस्त रहता है. ये हंसते हुए चेहरे वाला शहर है और नकारात्मक बात के साथ ये शहर कभी नहीं जाता."

'कांतिलाल 70 साल के हो गए'

हाल ही में कांतिलाल भूरिया के दो बीबी होने पर दो लाख रुपये मिलने के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि "कांतिलाल भूरिया 70 साल के हो गए हैं. हमारे पूर्वज कहते थे कि बच्चे और बूढ़े एक समान होते हैं ऐसे में उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए."

'भारत को मणिशंकर अय्यर की सलाह की जरुरत नहीं'

मणिशंकर अय्यर की बयानबाजी पर गरजते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "शायद उनको पता नहीं है कि भारत के पास भी परमाणु बम और परमाणु मिसाइल हैं. आकाश ,जमीन और पानी में चलने वाली परमाणु मिसाइल भी है. इसलिए भारत को कम नहीं आंके और पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो पाकिस्तान में जाकर रहें, उल्टी सीधी सलाह भारत को नहीं दें."

ये भी पढ़ें:

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तार वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाए वो युद्ध कैसा

कांग्रेस को SC का चुनावी शॉक, इंदौर में प्रत्याशी नाम वापसी केस में याचिका रिजेक्ट, कोर्ट ने कहा-बहुत देर कर दी

'29 की 29 सीटें जीतेंगे'

नतीजे भले ही 4 जून को आना है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि एमपी की 29 की 29 सीटें बीजेपी जीतेगी वहीं 400 सीटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में 400 सीट के आसपास ही रहेंगी. देश की जनता एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

ईटीवी भारत से कैलाश विजयवर्गीय की खास बातचीत (ETV Bharat)

इंदौर। एमपी में आखिरी चरण की वोटिंग में गिने-चुने दिन बचे हैं. इस चरण में इंदौर लोकसभा के लिए भी वोट डाले जाने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी जहां यहां से जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी है वहीं कांग्रेस नोटा पर बटन दबाने की अपील लोगों से कर रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता और मालवा में विधानसभा चुनाव में अपना जादू दिखाने वाले कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इंदौर नकारात्मक नहीं सकारात्मक सोच के साथ चलने वाले लोगों का शहर है. ऐसे ही कुछ खास मुद्दों पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.

'खूब खाओ, खूब एक्सरसाइज करो और खूब काम करो'

एमपी की राजनीति के चमकते सितारे कैलाश विजयवर्गीय किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी चुनावी सियासत को लेकर. ईटीवी भारत एमपी की ब्यूरो हैड जब उनसे चर्चा के लिए पहुंची तो महफिल सजी थी, जश्न मनाया जा रहा था, लजीज पकवानों की दावत चल रही थी, मालूम पड़ा कि उनकी शादी की सालगिरह है. बस फिर क्या था उनसे पूछ लिया कि लोगों को कैसे स्वस्थ और निरोगी रहना है तो उनका जवाब था कि "खूब खाओ और खूब एक्सरसाइज करो और खूब काम करो. अच्छा खाएंगे तो अच्छा शरीर बनेगा, मेहनत करेंगे और अच्छा काम कर पाएंगे."

चुनावी सियासत में आरोपों की झड़ी लगने के सवाल पर उनका जवाब भी उतना ही बेबाक था. उन्होंने कहा कि कोई कैसा भी आरोप लगाए, सवाल ये है कि उस आरोप में सत्यता कितनी है, लोग आरोप लगाने वालों को ही मूर्ख बोलते हैं.

'इंदौर सकारात्मक लोगों का शहर है'

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के नाम वापिसी के बाद कांग्रेस यहां नोटा के लिए कैंपेन चला रही है. ऐसे में इंदौर कैलाश विजयवर्गीय की होम पिच है और जब उनसे पूछा कि इसे आप किस रूप में देखते हैं तो उनका जवाब था कि "फ्रस्ट्रेट लोग होते हैं वे हमेशा नकारात्मक काम करते हैं और नकारात्मक प्रचार करते हैं लेकिन इंदौर सकारात्मक लोगों का शहर है. ये शहर सारे देश को प्रेरणा देता है, सफाई के मामले में 7 साल से नंबर एक है, ये सकारात्मकता है. खानपान में देखें तो इंदौर देश में अव्वल है. यहां हर चेहरा हंसता हुआ मिलेगा और हर आदमी यहां मस्त रहता है. ये हंसते हुए चेहरे वाला शहर है और नकारात्मक बात के साथ ये शहर कभी नहीं जाता."

'कांतिलाल 70 साल के हो गए'

हाल ही में कांतिलाल भूरिया के दो बीबी होने पर दो लाख रुपये मिलने के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि "कांतिलाल भूरिया 70 साल के हो गए हैं. हमारे पूर्वज कहते थे कि बच्चे और बूढ़े एक समान होते हैं ऐसे में उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए."

'भारत को मणिशंकर अय्यर की सलाह की जरुरत नहीं'

मणिशंकर अय्यर की बयानबाजी पर गरजते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "शायद उनको पता नहीं है कि भारत के पास भी परमाणु बम और परमाणु मिसाइल हैं. आकाश ,जमीन और पानी में चलने वाली परमाणु मिसाइल भी है. इसलिए भारत को कम नहीं आंके और पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो पाकिस्तान में जाकर रहें, उल्टी सीधी सलाह भारत को नहीं दें."

ये भी पढ़ें:

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तार वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाए वो युद्ध कैसा

कांग्रेस को SC का चुनावी शॉक, इंदौर में प्रत्याशी नाम वापसी केस में याचिका रिजेक्ट, कोर्ट ने कहा-बहुत देर कर दी

'29 की 29 सीटें जीतेंगे'

नतीजे भले ही 4 जून को आना है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि एमपी की 29 की 29 सीटें बीजेपी जीतेगी वहीं 400 सीटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में 400 सीट के आसपास ही रहेंगी. देश की जनता एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.