ETV Bharat / bharat

दिल्ली आबकारी घोटाला: के कविता ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सुनवाई कल - K Kavita bail delhi High Court - K KAVITA BAIL DELHI HIGH COURT

K Kavita bail petition delhi High Court: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी के कविता ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले में कल सुनवाई होगी.

बीआरएस नेता के. कविता
बीआरएस नेता के. कविता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी और बीआरएस नेता के. कविता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है. कोर्ट के कविता की जमानत याचिका पर कल यानि 10 मई को सुनवाई करेगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

के कविता ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नियमित जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. के कविता ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट का आदेश कानून सम्मत नहीं है. कविता को सीबीआई ने भी 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थीं. इसके पहले के. कविता आबकारी घोटाला मामले के मनी लाउंड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में थीं.

ये भी पढ़ें: बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी

5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में उनसे 6 अप्रैल को पूछताछ की थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

ईडी के मुताबिक इंडोस्पिरिट्स के जरिये 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. ईडी के मुताबिक कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं. ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं. जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थीं.

ये भी पढ़ें: कविता बोलीं- एचडी रेवन्ना ने इतना कुछ किया उसको छोड़ दिया... मुझे पकड़ रखा है, न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी और बीआरएस नेता के. कविता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है. कोर्ट के कविता की जमानत याचिका पर कल यानि 10 मई को सुनवाई करेगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

के कविता ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नियमित जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. के कविता ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट का आदेश कानून सम्मत नहीं है. कविता को सीबीआई ने भी 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थीं. इसके पहले के. कविता आबकारी घोटाला मामले के मनी लाउंड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में थीं.

ये भी पढ़ें: बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी

5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में उनसे 6 अप्रैल को पूछताछ की थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

ईडी के मुताबिक इंडोस्पिरिट्स के जरिये 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. ईडी के मुताबिक कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं. ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं. जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थीं.

ये भी पढ़ें: कविता बोलीं- एचडी रेवन्ना ने इतना कुछ किया उसको छोड़ दिया... मुझे पकड़ रखा है, न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.