ETV Bharat / bharat

दिल्ली के झंडेवालन मंदिर से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे जेपी नड्डा, 22 के बाद जाएंगे अयोध्या

Ram temple Pran Pratistha: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं जाएंगे. इसकी जगह वे दिल्ली के झंडेवालन मंदिर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे.

Ram temple Pran Pratistha
Ram temple Pran Pratistha
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 11:26 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर दिल्ली के झंडेवालान मंदिर प्रांगण से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है, लेकिन वे दिल्ली से ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे.

  • मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्री अयोध्या जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। निमंत्रण के लिए मैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का आभार व्यक्त करता हूँ।

    500 साल के संघर्ष के बाद हमें राम मंदिर का भव्य…

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को धन्यवाद किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बनाया जा रहा है. वह 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से इस ऐतिहासिक समारोह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

उनके अलावा भी देशभर से कई वीवीआईपी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जा रहे हैं. विपक्ष के नेताओं को भी इस आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया था, जिनमें से कई ने इस निमंत्रण को अस्विकार कर दिया. वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए खुद को सौभाग्यशाली बताया है. बता दें कि इस दिन केवल अयोध्या में ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

यह भी पढ़ें-वीएचपी ने अयोध्या गए कारसेवकों को किया सम्मानित, दिवंगत कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर दिल्ली के झंडेवालान मंदिर प्रांगण से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है, लेकिन वे दिल्ली से ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे.

  • मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्री अयोध्या जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। निमंत्रण के लिए मैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का आभार व्यक्त करता हूँ।

    500 साल के संघर्ष के बाद हमें राम मंदिर का भव्य…

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को धन्यवाद किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बनाया जा रहा है. वह 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से इस ऐतिहासिक समारोह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

उनके अलावा भी देशभर से कई वीवीआईपी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जा रहे हैं. विपक्ष के नेताओं को भी इस आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया था, जिनमें से कई ने इस निमंत्रण को अस्विकार कर दिया. वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए खुद को सौभाग्यशाली बताया है. बता दें कि इस दिन केवल अयोध्या में ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

यह भी पढ़ें-वीएचपी ने अयोध्या गए कारसेवकों को किया सम्मानित, दिवंगत कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.