पटना : नीतीश कुमार ने नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनडीए के साथ मिलकर उन्होंने सरकार का गठन किया. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. नीतीश और नड्डा ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया.
'नीतीश कुमार का NDA में आना बिहार के लिए सुखद' : शपथ ग्रहण समारोह के बाद जेपी नड्डा ने संवददाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार एनडीए में वापस आए हैं, ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है. नीतीश कुमार का एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है.'
''ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है. चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है.''- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
'नई सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम' : जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुवान में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. बिहार में एनडीए की जो सरकार बनी है, ये डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी. इसके साथ ही 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी.
इंडिया गठबंधन पर वार : जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी अलायंस पूरी तरह फेल हो चुका है. बंगाल में ममता बनर्जी ने इस अलायंस का बंटाधार कर दिया है. पंजाब में जो हो रहा है, सबको मालूम है. बिहार में जो हुआ है वो स्पष्ट रूप से बताता है कि इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया है. ये अलायंस परिवार बचाओ अलायंस है, प्रॉपर्टी बचाओ अलायंस है. भ्रष्टाचारों का जमावड़ा है, तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वालों का जमावड़ा है.
सीएम और शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई : नड्डा ने नीतीश कुमार को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में नीतीश कुमार की सरकार विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प साकार करेगी.
ये भी पढ़ें :-
नीतीश कुमार बोले- 'जहां थे वहीं फिर आ गए हैं, अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं'
PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 'राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी यह सरकार'
जय श्रीराम से गूंज उठा बिहार का राजभवन, सम्राट चौधरी लेते रहे शपथ लोग लगाते रहे नारे
'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
'नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'- तेजप्रताप का तंज
'BJP और RJD उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं'- PK
'DNA oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी