ETV Bharat / bharat

जोशीमठ हुआ ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम भी बना तहसील, धामी सरकार के प्रस्तावों को केंद्र की मंजूरी - Joshimath Now Jyotirmath

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 2:41 PM IST

Uttarakhand Tehsil Name Changed भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत अब जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ और कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम कर दिया गया है.

Uttarakhand 2 Tehsil Name Changed
जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ किया गया. (PHOTO- ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चमोली जिले के जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि लंबे समय से सरकार से स्थानीय लोग नाम बदलने की मांग कर रहे थे. लिहाजा 12 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम ज्योर्तिमठ किए जाने की घोषणा की.

Uttarakhand Tehsil Name Changed
भारत सरकार ने उत्तराखंड की दो तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. (PHOTO- CM DHAMI OFFICE)

सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यालय से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्थानीय जनता प्रमुखता से इस मांग को सरकार के सामने रख रही थी. लंबे समय से सरकार और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर विचार भी कर रहे थे. लिहाजा, बुधवार 12 जून को नाम परिवर्तन का फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की और बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखे जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था. केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है.

वहीं, राज्य में कुछ स्थानों के नाम बदलने पर सीएम धामी ने कहा, 'संतों और सामाजिक संगठनों की ओर से जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की मांग की गई थी. कोसियाकुटोली को कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा.'

ये है ज्योतिर्मठ मान्यता: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ की अपनी एक धार्मिक महत्वता है. शंकराचार्य की तपस्थली के साथ-साथ यहां का इतिहास बेहद ऐतिहासिक है. मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे. उन्होंने अमर कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी, जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी. दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया. लेकिन यह जोशीमठ के नाम से ही प्रचलित हो गया. इसके बाद नाम बदलने की मांग की बात प्रमुखता से उठी. लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका. मुख्यमंत्री धामी ने जनभावनाओं को देखते हुए जोशीमठ तहसील को ज्योतिर्मठ नाम देने का फैसला किया है.

कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदला: वहीं, धामी सरकार ने जोशीमठ के साथ-साथ नैनीताल जनपद की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम तहसील करने को भी मंजूरी दे दी है. भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई खुशी: जोशीमठ का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ किए जाने पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इसके लिए सभी सनातन धर्मावलम्बियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है.

ये भी पढ़ेंः 15 जून को कैंची धाम महोत्सव में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर रोक, अफसरों को बांटी गई जिम्मेदारी

ये भी पढ़ेंः Joshimath Sinking को लेकर NDMA की रिपोर्ट, ज्योतिर्मठ से लेकर शहर के भविष्य की साफ हुई 'तस्वीर', जानें खास बातें

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चमोली जिले के जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि लंबे समय से सरकार से स्थानीय लोग नाम बदलने की मांग कर रहे थे. लिहाजा 12 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम ज्योर्तिमठ किए जाने की घोषणा की.

Uttarakhand Tehsil Name Changed
भारत सरकार ने उत्तराखंड की दो तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. (PHOTO- CM DHAMI OFFICE)

सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यालय से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्थानीय जनता प्रमुखता से इस मांग को सरकार के सामने रख रही थी. लंबे समय से सरकार और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर विचार भी कर रहे थे. लिहाजा, बुधवार 12 जून को नाम परिवर्तन का फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की और बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखे जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था. केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है.

वहीं, राज्य में कुछ स्थानों के नाम बदलने पर सीएम धामी ने कहा, 'संतों और सामाजिक संगठनों की ओर से जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की मांग की गई थी. कोसियाकुटोली को कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा.'

ये है ज्योतिर्मठ मान्यता: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ की अपनी एक धार्मिक महत्वता है. शंकराचार्य की तपस्थली के साथ-साथ यहां का इतिहास बेहद ऐतिहासिक है. मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे. उन्होंने अमर कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी, जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी. दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया. लेकिन यह जोशीमठ के नाम से ही प्रचलित हो गया. इसके बाद नाम बदलने की मांग की बात प्रमुखता से उठी. लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका. मुख्यमंत्री धामी ने जनभावनाओं को देखते हुए जोशीमठ तहसील को ज्योतिर्मठ नाम देने का फैसला किया है.

कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदला: वहीं, धामी सरकार ने जोशीमठ के साथ-साथ नैनीताल जनपद की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम तहसील करने को भी मंजूरी दे दी है. भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई खुशी: जोशीमठ का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ किए जाने पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इसके लिए सभी सनातन धर्मावलम्बियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है.

ये भी पढ़ेंः 15 जून को कैंची धाम महोत्सव में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर रोक, अफसरों को बांटी गई जिम्मेदारी

ये भी पढ़ेंः Joshimath Sinking को लेकर NDMA की रिपोर्ट, ज्योतिर्मठ से लेकर शहर के भविष्य की साफ हुई 'तस्वीर', जानें खास बातें

Last Updated : Jun 13, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.