ETV Bharat / bharat

Top आईआईटी में 1071 रैंक पर मिली CS ब्रांच, शेष IIT की सीएस की लास्ट रैंक 6516 - JoSAA Counselling 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 7:49 PM IST

JoSAA Counselling 2024, देश के 23 आईआईटी की 17760 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिल चुका है. काउंसलिंग के अनुसार देश के टॉप 9 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल क्लोजिंग एआईआर 1071 रही. इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस रही है.

JoSAA Counselling 2024
Top आईआईटी में 1071 रैंक पर मिली CS ब्रांच (ETV BHARAT Kota)

कोटा. आईआईटी-एनआईटी प्लस सिस्टम की सीटों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग के पांच राउंड पूरे हो चुके हैं. ऐसे में लगभग इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके अनुसार देश के 23 आईआईटी की 17760 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिल चुके हैं.

काउंसलिंग के अनुसार देश के टॉप 9 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल क्लोजिंग एआईआर 1071 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक के स्टूडेंट्स को लेकर भर दी गई है.

इसे भी पढ़ें - JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास है, जिसमें टॉप 159, कानपुर में 252, खड़गपुर में 415, रुड़की में 481, गुवाहाटी में 623, हैदराबाद में 656 और बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है.

काउंसलिंग के पांचों राउंड के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार है. टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. हालांकि, इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल 6516 रैंक पर अंतिम प्रवेश मिल सका है. यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया. ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12108 रैंक पर आईआईटी भिलाई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ.

इसे भी पढ़ें - देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

तो इसलिए है कंप्यूटर साइंस ब्रांच की डिमांड : एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों के कंप्यूटर साइंस ब्रांच का चयन करने का प्रमुख कारण सीएस के बढ़ते स्कोप के साथ ही अच्छे पैकेज पर अच्छी कंपनियों में नौकरियों का मिलना है. इस ब्रांच में स्टूडेंट्स भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए भी देश-विदेश में अच्छे विकल्पों को चुन लेते हैं. विदेशी संस्थान भी सीएस के स्टूडेंट्स को चयन में प्राथमिकता देते हैं. स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस ब्रांच के साथ वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर और नेटवर्किंग इंजीनियर में अपना करियर बना रहे हैं.

ये नहीं किया तो निरस्त हो जाएगी आवंटित एनआईटी व ट्रिपलआईटी की सीट : अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी या जीएफटीआई का आवंटन हुआ है, उन्हें सबसे पहले 24 से 26 जुलाई के बीच आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी मिली सीट को कंफर्म करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी. यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार रुपए है, जबकि एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है.

इसे भी पढ़ें - JEE MAIN में 14 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, AIR 1189363 पर मिली NIT में सीट - JoSAA Counselling 2024

वहीं, जो स्टूडेंट्स सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अभी किसी भी आवंटित एनआईटी, ट्रिपलआईटी में फिजिकल रिपोर्ट करने की जरूरत नही है. इसके उलट जो स्टूडेंट्स अपनी आवंटित एनआईटी, ट्रिपलआईटी की सीट से संतुष्ट हैं. वे आंशिक प्रवेश फीस जमाकर आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेजों व शेष कॉलेज फीस की संबंधित जानकारी कॉलेज की ववेबसाइट से ले सकते हैं.

कोटा. आईआईटी-एनआईटी प्लस सिस्टम की सीटों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग के पांच राउंड पूरे हो चुके हैं. ऐसे में लगभग इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके अनुसार देश के 23 आईआईटी की 17760 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिल चुके हैं.

काउंसलिंग के अनुसार देश के टॉप 9 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल क्लोजिंग एआईआर 1071 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक के स्टूडेंट्स को लेकर भर दी गई है.

इसे भी पढ़ें - JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास है, जिसमें टॉप 159, कानपुर में 252, खड़गपुर में 415, रुड़की में 481, गुवाहाटी में 623, हैदराबाद में 656 और बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1071 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है.

काउंसलिंग के पांचों राउंड के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार है. टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच रही. हालांकि, इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल 6516 रैंक पर अंतिम प्रवेश मिल सका है. यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया. ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12108 रैंक पर आईआईटी भिलाई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ.

इसे भी पढ़ें - देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

तो इसलिए है कंप्यूटर साइंस ब्रांच की डिमांड : एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों के कंप्यूटर साइंस ब्रांच का चयन करने का प्रमुख कारण सीएस के बढ़ते स्कोप के साथ ही अच्छे पैकेज पर अच्छी कंपनियों में नौकरियों का मिलना है. इस ब्रांच में स्टूडेंट्स भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए भी देश-विदेश में अच्छे विकल्पों को चुन लेते हैं. विदेशी संस्थान भी सीएस के स्टूडेंट्स को चयन में प्राथमिकता देते हैं. स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस ब्रांच के साथ वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर और नेटवर्किंग इंजीनियर में अपना करियर बना रहे हैं.

ये नहीं किया तो निरस्त हो जाएगी आवंटित एनआईटी व ट्रिपलआईटी की सीट : अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी या जीएफटीआई का आवंटन हुआ है, उन्हें सबसे पहले 24 से 26 जुलाई के बीच आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी मिली सीट को कंफर्म करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी. यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार रुपए है, जबकि एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है.

इसे भी पढ़ें - JEE MAIN में 14 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, AIR 1189363 पर मिली NIT में सीट - JoSAA Counselling 2024

वहीं, जो स्टूडेंट्स सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अभी किसी भी आवंटित एनआईटी, ट्रिपलआईटी में फिजिकल रिपोर्ट करने की जरूरत नही है. इसके उलट जो स्टूडेंट्स अपनी आवंटित एनआईटी, ट्रिपलआईटी की सीट से संतुष्ट हैं. वे आंशिक प्रवेश फीस जमाकर आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेजों व शेष कॉलेज फीस की संबंधित जानकारी कॉलेज की ववेबसाइट से ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.