ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर : कैंडिडेट के लिए अंतिम अवसर, आज शाम 5 बजे तक कर सकते हैं NIT-IIIT की सीट विड्रॉ - JoSAA Counselling 2024 - JOSAA COUNSELLING 2024

Counselling for IIT NIT IIIT, जोसा काउंसलिंग 2024 में आवंटित एनआईटी या ट्रिपलआईटी कॉलेज से असंतुष्ट कैंडिडेट 22 जुलाई शाम 5 बजे तक सीट विड्रॉ कर सकते हैं. जोसा 5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस वापस कर देगी.

कैंडिडेट्स के लिए अंतिम अवसर
कैंडिडेट्स के लिए अंतिम अवसर (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:10 AM IST

कोटा : देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 121 कॉलेजों की 59917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग के अंतिम व पांचवें राउंड का सीट आवंटन हो चुका है. जिन कैंडिडेट को पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 22 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी.

5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस वापस : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार आवंटित एनआईटी या ट्रिपलआईटी कॉलेज से असंतुष्ट कैंडिडेट सीट छोड़कर सीट एक्सेप्टेंस फीस विड्रॉल करवाना चाहते हैं, उन्हें भी 22 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस विड्रॉल करना होगा. इन कैंडिडेट को एनआईटी-ट्रिपल आईटी की सीट विड्रॉल करने के लिए कल शाम तक का समय दिया जा रहा है. इन कैंडिडेट को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्रॉल करने का कारण बताकर विड्रॉल करवाना होगा. जोसा 5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस वापस कर देगी.

पढ़ें. JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन

कैंडिडेट के पास सीट विड्रॉल करने का अंतिम अवसर है. इसके बाद कोई सीट व फीस विड्रॉल नहीं होगी. इसके बाद एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई की खाली सीटों के लिए सीएसएबी के स्पेशल राउंड काउंसलिंग करवाई जाएगी. यह 31 जुलाई से 14 अगस्त के बीच दो राउंड में होगी. कैंडिडेट अपनी आवंटित जोसा की सीट को रोककर व छोड़कर इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

पढ़ें : Top आईआईटी में 1071 रैंक पर मिली CS ब्रांच, शेष IIT की सीएस की लास्ट रैंक 6516 - JoSAA Counselling 2024

ऐसे कैंडिडेट जो अपनी जोसा की आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और जोसा काउंसलिंग के दौरान आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी सीट सुरक्षित कर लेते हैं, ऐसे कैंडिडेट को सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने पर यदि किसी नई सीट का आवंटन नहीं होता है, तो उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.

कोटा : देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 121 कॉलेजों की 59917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग के अंतिम व पांचवें राउंड का सीट आवंटन हो चुका है. जिन कैंडिडेट को पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 22 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी.

5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस वापस : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार आवंटित एनआईटी या ट्रिपलआईटी कॉलेज से असंतुष्ट कैंडिडेट सीट छोड़कर सीट एक्सेप्टेंस फीस विड्रॉल करवाना चाहते हैं, उन्हें भी 22 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस विड्रॉल करना होगा. इन कैंडिडेट को एनआईटी-ट्रिपल आईटी की सीट विड्रॉल करने के लिए कल शाम तक का समय दिया जा रहा है. इन कैंडिडेट को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्रॉल करने का कारण बताकर विड्रॉल करवाना होगा. जोसा 5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस वापस कर देगी.

पढ़ें. JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन

कैंडिडेट के पास सीट विड्रॉल करने का अंतिम अवसर है. इसके बाद कोई सीट व फीस विड्रॉल नहीं होगी. इसके बाद एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई की खाली सीटों के लिए सीएसएबी के स्पेशल राउंड काउंसलिंग करवाई जाएगी. यह 31 जुलाई से 14 अगस्त के बीच दो राउंड में होगी. कैंडिडेट अपनी आवंटित जोसा की सीट को रोककर व छोड़कर इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

पढ़ें : Top आईआईटी में 1071 रैंक पर मिली CS ब्रांच, शेष IIT की सीएस की लास्ट रैंक 6516 - JoSAA Counselling 2024

ऐसे कैंडिडेट जो अपनी जोसा की आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और जोसा काउंसलिंग के दौरान आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी सीट सुरक्षित कर लेते हैं, ऐसे कैंडिडेट को सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने पर यदि किसी नई सीट का आवंटन नहीं होता है, तो उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.

Last Updated : Jul 22, 2024, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.