ETV Bharat / bharat

Watch : पीएम मोदी का ऑफर, 'कांग्रेस में विलय कर मरने के बजाय अजित-शिंदे से जुड़ें उद्धव और पवार' - lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Modi offered Sharad Pawar to Join NDA : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शरद पवार और उद्धव को शिंदे और अजित पवार के साथ आना चाहिए. नंदुरबार में सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ जाने पर ये लोग खत्म हो जाएंगे.

PM Narendra Modi
पीएम मोदी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 3:21 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी (ANI Video)

नंदुरबार (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शरद पवार और उद्धव ठाकरे को मजाकिया लहजे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने यह भी कहा कि 'डुप्लिकेट एनसीपी और शिवसेना' ने 4 जून के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस के साथ विलय करने का मन बना लिया है, लेकिन इसके बजाय उन्हें अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ जुड़ना चाहिए.

मोदी ने शरद पवार का नाम लिए बिना कहा, यहां के एक बड़े नेता जो 40-50 साल से सक्रिय हैं, बारामती (लोकसभा सीट) में मतदान के बाद चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद अस्तित्व में रहने के लिए छोटी पार्टियां कांग्रेस में विलय कर लेंगी.

उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, इसका मतलब है कि 'नकली एनसीपी' और 'नकली शिव सेना' ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. मोदी ने कहा, 'लेकिन कांग्रेस में विलय करके मरने के बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के पास आएं. बड़े शान से सपने सच हो जाएंगे.'

रैली में बोलते हुए मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर और राम नवमी उत्सव भारत के विचार के खिलाफ हैं.' मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में उन्हें दफनाने की शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की कथित टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में मोदी ने कहा, नकली सेना के लोग उन्हें जिंदा दफनाने की बात कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि 'नकली शिव सेना मुझे जिंदा दफनाना चाहती है.' मोदी ने कहा, 'वे मुझे इस तरह से गाली देते हैं कि यह उनके पसंदीदा वोट बैंक को पसंद आएगा.' उन्होंने कहा, 'जब तक मोदी जिंदा हैं, मैं धर्म के आधार पर दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने दूंगा.'

ये भी पढ़ें

'बयानवीर' मणिशंकर अय्यर के वो बयान, जिनकी वजह से कांग्रेस की हुई फजीहत, पीएम मोदी को कहा था 'नीच आदमी'

प्रधानमंत्री मोदी (ANI Video)

नंदुरबार (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शरद पवार और उद्धव ठाकरे को मजाकिया लहजे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने यह भी कहा कि 'डुप्लिकेट एनसीपी और शिवसेना' ने 4 जून के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस के साथ विलय करने का मन बना लिया है, लेकिन इसके बजाय उन्हें अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ जुड़ना चाहिए.

मोदी ने शरद पवार का नाम लिए बिना कहा, यहां के एक बड़े नेता जो 40-50 साल से सक्रिय हैं, बारामती (लोकसभा सीट) में मतदान के बाद चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद अस्तित्व में रहने के लिए छोटी पार्टियां कांग्रेस में विलय कर लेंगी.

उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, इसका मतलब है कि 'नकली एनसीपी' और 'नकली शिव सेना' ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. मोदी ने कहा, 'लेकिन कांग्रेस में विलय करके मरने के बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के पास आएं. बड़े शान से सपने सच हो जाएंगे.'

रैली में बोलते हुए मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर और राम नवमी उत्सव भारत के विचार के खिलाफ हैं.' मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में उन्हें दफनाने की शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की कथित टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में मोदी ने कहा, नकली सेना के लोग उन्हें जिंदा दफनाने की बात कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि 'नकली शिव सेना मुझे जिंदा दफनाना चाहती है.' मोदी ने कहा, 'वे मुझे इस तरह से गाली देते हैं कि यह उनके पसंदीदा वोट बैंक को पसंद आएगा.' उन्होंने कहा, 'जब तक मोदी जिंदा हैं, मैं धर्म के आधार पर दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने दूंगा.'

ये भी पढ़ें

'बयानवीर' मणिशंकर अय्यर के वो बयान, जिनकी वजह से कांग्रेस की हुई फजीहत, पीएम मोदी को कहा था 'नीच आदमी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.