रांची: झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ लेते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता खुशी से थिरकने लगे. अति सुरक्षित राजभवन में मुख्य द्वार के बाहर ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटों आतिशबाजी की और हेमंत सोरेन के समर्थन में नारे लगाए. आतिशबाजी कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज सत्य जीत गया है, सत्यमेव जयते.
हम लोगों ने बहुत संघर्ष किया- अंबा प्रसाद
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन से बाहर निकली बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने खुशी जाहिर की. विधायक ने कहा कि आज खुशी का दिन है, हम लोगों ने बहुत संघर्ष किया है. भाजपा ने लगातार राज्य में विकास की गति को धीमा करने और आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े, दलित के हितों में होने वाले कार्य को रोकने के लिए षड्यंत्र रचा. अब बचे हुए समय में महागठबंधन की सरकार तेज गति से विकास का काम कर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.
चंपाई सोरेन नाराज नहीं- महुआ माजी
झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माही ने हेमंत सोरेन के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि चंपाई सोरेन का आशीर्वाद लेकर ही हेमंत सोरेन ने फिर से सत्ता का बागडोर संभाली है, पार्टी और महागठबंधन में कहीं कोई खींचतान नहीं है. महुआ माजी ने कहा कि स्वेच्छा से चंपाई सोरेन ने यह जिम्मेदारी हेमंत सोरेन को दी है. ये विपक्षी दल वाले इसी तरह अफवाह उड़ाते हैं. राज्यसभा ने कहा कि हेमंत फिर से सीएम बनें यह सभी विधायकों और सभी गठबंधन दलों की इच्छा थी. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को वरिष्ठ नेता बताते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनके कंधों पर भी पार्टी और राज्य को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है.
5 महीने पहले सत्ता के मद में चूर अहंकारियों ने मुझे चुप कराने की कोशिश की थी। आज झारखंडियों की जनमत वापस बुलंद होगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 4, 2024
जय झारखंड, जय हिंद pic.twitter.com/E9HCs6t0oT
हेमंत ने बड़ा दिल दिखाकर चंपाई सोरेन को कुर्सी सौंप चले गए थे जेल- इरफान अंसारी
हेमंत सोरेन को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने स्वाभाविक कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर चुनाव जीतकर महागठबंधन सत्ता में आई थी. यह स्वाभाविक था कि वह मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी नकली परिवार की बात करते हैं 140 करोड़ की आबादी में एक भी मुस्लिम को केंद्रीय मंत्री नहीं बनाना, इसका प्रमाण है. कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन टाइगर थे, हैं और रहेंगे, बाबूलाल मरांडी को टाइगर और चूहा में अंतर मालूम नहीं है.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जब हेमंत सोरेन जेल जा रहे थे अगर उस समय वह अपने भाई बसंत सोरेन या पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंप देते तो यह परिवारवाद होता. यहां तो वे बड़ा दिल दिखाते हुए सीएम की कुर्सी चंपाई सोरेन को सौंपी थी, इसमें परिवारवाद कहां है. इरफान अंसारी ने कहा कि अब राज्य में हेमंत अंसारी का चलेगा.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड की सीएम, राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने दिलाई शपथ - Hemant Soren oath
इसे भी पढे़ं- हेमंत सोरेन बने राज्य के 13वें मुख्यमंत्री, 4 जुलाई को अचानक क्यों लेनी पड़ी शपथ, दो रिकॉर्ड किया अपने नाम - Hemant Soren Oath